गर्भवती पत्नी और चार साल की बेटी की गला दबाकर हत्या, थाने पहुंचा आरोपी, कहा-अरेस्ट कर लो साहब, मैंने मार डाला...
By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 8, 2021 15:19 IST2021-02-08T15:18:29+5:302021-02-08T15:19:32+5:30
उत्तर प्रदेश में बागपत के कोतवाली क्षेत्र के गायत्रीपुरम मोहल्ले में शख्स ने पत्नी और पुत्री को मार डाला। थाने पहुंच कर कहा कि साहब हमें गिरफ्तार कर लीजिए।

गुलफाम ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और इसके बाद दूसरे कमरे में सो रही चार वर्षीय बेटी आयत की भी गला दबाकर हत्या कर दी। (file photo)
बागपतःउत्तर प्रदेश के बागपत में हैरान करने वाली घटना घटी। पुलिस अधिकारी भी सुनकर दंग रह गए।
एक आदमी ने पत्नी और बेटी को मार डाला। हत्या करने के बाद थाने पहुंच कर बोला, साहब मुझे अरेस्ट कर लीजिए। मैंने अपनी पत्नी और चार साल की बेटी को मार डाला। इसके बाद मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
उत्तर प्रदेश में बागपत के जिला मुख्यालय की कोतवाली क्षेत्र के गायत्रीपुरम मोहल्ले में एक व्यक्ति ने सोमवार को अपनी गर्भवती पत्नी और बेटी की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी और वारदात के बाद खुद ही कोतवाली पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी।
आरोपी की यह तीसरी पत्नी थी
इलाके के पुलिस उपाधीक्षक एमएस रावत ने बताया कि बागपत के गायत्रीपुरम मोहल्ला निवासी गुलफाम (30) बाल काटने का कार्य करता है। गुलफाम कैंसर से जूझ रहा है। उन्होंने बताया कि गुलफाम और उसकी पत्नी मुस्कान के बीच सोमवार सुबह किसी बात को लेकर कहासुनी हुई।
विवाद बढ़ा तो गुलफाम ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और इसके बाद दूसरे कमरे में सो रही चार वर्षीय बेटी आयत की भी गला दबाकर हत्या कर दी। रावत के मुताबिक, वारदात के बाद आरोपी कोतवाली पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। आरोपी की यह तीसरी पत्नी थी। उपाधीक्षक के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मथुरा : 10 साल के सौतेले बेटे और पत्नी की हत्या कर व्यापारी ने की खुदकुशी
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के फरह कस्बे में एक व्यापारी ने सौतेले बेटे और पत्नी हत्या कर कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रविवार शाम को पड़ोसियों ने उसके घर में कोई हलचल ना होते देख पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के मौके पर पहुंच कर देखा तो मां-बेटे के शव बिस्तर पर पड़े थे। बेटे के मुंह से झाग निकल रहा था, जबकि मां के गले पर निशान थे और व्यापारी का शव पंखे से लटका हुआ था। फरह के थाना प्रभारी रमेश प्रसाद भारद्वाज ने बताया, शाही सराय, पानी की टंकी निवासी नीरज अग्रवाल (35) पुत्र रघुवीर प्रसाद परचून की दुकान करता था। तीन साल पहले नीरज का विवाह आगरा के खंदारी निवासी राजकुमार की बेटी रीमा (35) से हुआ था। रीमा का पहले पति से 10 साल का बेटा था।
पुलिस ने छानबीन कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रीमा की मां राधा अग्रवाल ने बताया कि चार दिन पहले उनके बेटी दामाद में झगड़ा हुआ था। उसके बाद मंगलवार को यहां आकर सुलहनामा होना था। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि दोनों की हत्या करने के बाद व्यापारी ने आत्महत्या की है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।