Baghpat Barauli: शराब पीने पर डांटा?, 70 वर्षीय मां की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या और शव को बोरे में भरकर गन्ने के खेत में दफनाया, आरोपी सुमित ने चार साल पहले बड़े भाई सोनू की हत्या भी की थी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 5, 2025 15:29 IST2025-03-05T15:29:02+5:302025-03-05T15:29:40+5:30

Baghpat Barauli: अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) एन.पी. सिंह ने बताया कि सुमित सोमवार को अपनी बहन के घर एक शादी में गया था जहां उसने काफी शराब पी ली।

Baghpat Barauli Scolded drinking alcohol 70 year old mother murdered slitting sharp weapon buried her body sack sugarcane field uttar pradesh | Baghpat Barauli: शराब पीने पर डांटा?, 70 वर्षीय मां की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या और शव को बोरे में भरकर गन्ने के खेत में दफनाया, आरोपी सुमित ने चार साल पहले बड़े भाई सोनू की हत्या भी की थी

सांकेतिक फोटो

Highlightsआरोपी सुमित ने चार साल पहले अपने बड़े भाई सोनू की हत्या भी की थी।सुमित ने अपनी मां के शव को बोरे में भरकर पास के गन्ने के खेत में दफना दिया।

Baghpat Barauli: बागपत जिले के बड़ौली गांव में एक व्यक्ति ने अपनी 70 वर्षीय मां की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी और उसका शव बोरे में भरकर गन्ने के खेत में दफना दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है। अधिकारियों ने यह भी खुलासा किया कि आरोपी सुमित ने चार साल पहले अपने बड़े भाई सोनू की हत्या भी की थी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) एन.पी. सिंह ने बताया कि सुमित सोमवार को अपनी बहन के घर एक शादी में गया था जहां उसने काफी शराब पी ली।

वह देर रात नशे की हालत में घर लौटा तो उसकी मां ने उसे शराब पीने पर डांटा। उन्होंने बताया कि गुस्से में आकर उसने पहले अपनी मां पर हमला किया और बाद में धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद सुमित ने अपनी मां के शव को बोरे में भरकर पास के गन्ने के खेत में दफना दिया।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके उसकी निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है। सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में यह भी पता चला कि 2021 में सुमित ने अपने बड़े भाई सोनू की भी हत्या की थी। सोनू ने सुमित को नशीले पदार्थों का सेवन करने से रोका था जिससे नाराज होकर उसने सोनू को पीट-पीटकर मार डाला था।

Web Title: Baghpat Barauli Scolded drinking alcohol 70 year old mother murdered slitting sharp weapon buried her body sack sugarcane field uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे