20 साल के बेटे ने 54 वर्षीय पिता की सरिये से हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े किए, वजह जान होंगे हैरान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 14, 2022 14:16 IST2022-12-14T14:15:18+5:302022-12-14T14:16:11+5:30

पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने विठल कुलाली को अपने पिता परशुराम कुलाली (54) की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Bagalkot 20-year old son killed 54-year-old father rod and cut dead body into pieces fed up father habit drinking, fighting and beating him and his family members | 20 साल के बेटे ने 54 वर्षीय पिता की सरिये से हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े किए, वजह जान होंगे हैरान

छह दिसंबर की रात पिता से झगड़ा होने के बाद विठल ने सरिये से उन्हें मारा, जिससे उनकी मौत हो गई।

Highlightsपिता के शराब पीने, झगड़ा करने और उसे तथा परिवार के लोगों को मारने-पीटने की आदत से दुखी था।छह दिसंबर की रात पिता से झगड़ा होने के बाद विठल ने सरिये से उन्हें मारा, जिससे उनकी मौत हो गई।

बगलकोटःकर्नाटक राज्य में करीब 20 साल के एक युवक ने अपने पिता की कथित रूप से हत्या करके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उन्हें मुधोल तालुक के मंटूर गांव के पुराने बोरवेल में फेंक दिया। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने विठल कुलाली को अपने पिता परशुराम कुलाली (54) की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

 

बताया जा रहा है कि विठल अपने पिता के शराब पीने, झगड़ा करने और उसे तथा परिवार के लोगों को मारने-पीटने की आदत से दुखी था। पुलिस के अनुसार, छह दिसंबर की रात पिता से झगड़ा होने के बाद विठल ने सरिये से उन्हें मारा, जिससे उनकी मौत हो गई।

पहले उसने शव को खेत में दफनाने का सोचा था, लेकिन फिर पकड़े जाने के डर से शव के टुकड़े करके उसे पुराने बोरवेल में फेंक दिया। कुलाली के परिवार द्वारा गुमशुदगी का मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने विठल से पूछताछ की, जिसके बाद पूरी बात सामने आयी।

Web Title: Bagalkot 20-year old son killed 54-year-old father rod and cut dead body into pieces fed up father habit drinking, fighting and beating him and his family members

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे