बदायूं यूपीः बहन का रिश्ता तय करने आए भाई की गोली मारकर हत्या?, आरोपी सतीश ने दनादन चलाई गोली

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 4, 2025 19:31 IST2025-03-04T19:30:28+5:302025-03-04T19:31:30+5:30

आरोपी की पहचान सतीश के रूप में हुई है, लेकिन हत्या का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है।

Badaun UP Brother came settle sister relationship shot dead Accused Satish opened fire uttar pradesh police | बदायूं यूपीः बहन का रिश्ता तय करने आए भाई की गोली मारकर हत्या?, आरोपी सतीश ने दनादन चलाई गोली

सांकेतिक फोटो

Highlightsगांव का ही एक युवक रिश्तेदार के घर में घुस आया और उस पर देसी पिस्तौल से गोली चला दी।कैलाश के परिवार की ओर से शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बदायूंः बदायूं जिले के थाना जरीफ नगर क्षेत्र में सोमवार देर शाम बहन का रिश्ता तय करने आए संभल के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि संभल जिले के गंगावास गांव निवासी कैलाश यहां जरीफनगर क्षेत्र के बस्तूइया गांव में अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) केके सरोज ने बताया कि वह अपनी बहन के लिए संभावित रिश्ता तय करने आया था, तभी गांव का ही एक युवक रिश्तेदार के घर में घुस आया और उस पर देसी पिस्तौल से गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान सतीश के रूप में हुई है, लेकिन हत्या का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारी ने बताया कि घटना में कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि कैलाश के परिवार की ओर से शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।

युवती से दुष्कर्म के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

पुणे जिले में दो लोगों ने 19 वर्षीय एक युवती से उसके एक रिश्तेदार के सामने चाकू दिखाकर कथित रूप से दुष्कर्म किया और इस हरकत का वीडियो भी बनाया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह स्तब्ध करने वाली घटना शनिवार रात की है जब युवती और उसका रिश्ते का भाई शिरूर तहसील में अपने घर के पास एक सुनसान जगह बैठे थे।

उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रंजनगांव थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव वाघमोडे ने बताया, ‘‘25 से 30 साल उम्र के दो लोग मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे और दोनों को चाकू दिखाकर धमकाया। उन्होंने लड़का और लड़की को करीब आने के लिए मजबूर किया तथा फोन पर रिकॉर्ड कर लिया।

आरोपियों ने इसके बाद कथित रूप से महिला से दुष्कर्म किया और उसकी नाक की सोने की लोंग और सोने का पेंडेंट लूटकर फरार हो गए।’’ अधिकारी के अनुसार युवती ने बहादुरी दिखाकर पुलिस को फोन किया और घटना की जानकारी दी। 

Web Title: Badaun UP Brother came settle sister relationship shot dead Accused Satish opened fire uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे