मामी भांजे के साथ फरार, उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की घटना, मामला दर्ज कर पुलिस कर रही तलाश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 14, 2025 21:18 IST2025-06-14T21:18:00+5:302025-06-14T21:18:05+5:30

बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र में कथित तौर पर एक युवक अपनी मामी को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि महिला के पति की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

Badaun Nephew Absconded with Aunt Mami Bhanja Farar in up | मामी भांजे के साथ फरार, उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की घटना, मामला दर्ज कर पुलिस कर रही तलाश

मामी भांजे के साथ फरार, उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की घटना, मामला दर्ज कर पुलिस कर रही तलाश

Highlightsमामी भांजे के साथ फरार, उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की घटना, मामला दर्ज कर पुलिस कर रही तलाश

Badaun Nephew Absconded with Aunt: बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र में कथित तौर पर एक युवक अपनी मामी को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि महिला के पति की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता गुलबहार ने आरोप लगाया कि उसका भांजा अफज़ाल (22) उसकी पत्नी और अपनी सगी मामी खुशनुमा (30) को ही लेकर फरार हो गया है। महिला कथित तौर पर अपने साथ 30,000 रुपये नकद और गहने भी ले गयी है। पुलिस के मुताबिक गुलबहार अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए दिल्ली में मजदूरी करता है, उसे गांव लौटने पर स्थिति का पता चला।

खुशनुमा 10 जून की सुबह यह कहकर घर से निकली थी कि वह दवा लेने बिसौली जा रही है। हालांकि, वह वापस नहीं लौटी। पुलिस के अनुसार जब गुलबहार ने उसे फोन करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल फोन बंद था। शक होने पर वह सीधे दिल्ली से अपने गांव पहुंचा, जहां उसने पाया कि उसकी पत्नी खुशनुमा उसके भांजे अफजल के साथ फरार हो गई है। उघैती थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) कमलेश शर्मा ने पुष्टि की कि महिला के पति की ओर से शिकायत मिली है और पुलिस अफजल एवं खुशनुमा की सक्रियता से तलाश कर रही है।

Web Title: Badaun Nephew Absconded with Aunt Mami Bhanja Farar in up

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे