आठ महीने की गर्भवती महिला और 10 साल की नाबालिग बहन की हत्या, जेठ जंडेल और बहोरी सिंह ने धारधार हथियार से मार डाला, जानें कसूर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 12, 2022 15:18 IST2022-10-12T15:17:07+5:302022-10-12T15:18:18+5:30

उत्तर प्रदेशः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ओ पी सिंह और पुलिस अधीक्षक देहात सिद्धार्थ वर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि लज्जावती के जेठ आरोपी जंडेल सिंह और बहोरी सिंह फरार हैं।

Badaun Eight months pregnant woman and her 10-year-old minor sister murder Jeth Jandel singh and Bahori Singh killed sharp weapons up police | आठ महीने की गर्भवती महिला और 10 साल की नाबालिग बहन की हत्या, जेठ जंडेल और बहोरी सिंह ने धारधार हथियार से मार डाला, जानें कसूर

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

Highlightsपीड़िता का पति कमल सिंह हरियाणा में काम करता है। हत्या के लिए धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

बदायूंः  उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला में जरीफनगर थाना क्षेत्र में आठ महीने की गर्भवती महिला और उसकी नाबालिग बहन की उनके रिश्तेदारों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान शेखपुरा गांव निवासी लज्जावती (35) और मंजू (10) के तौर पर हुई है।

 

मंगलवार रात को घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ओ पी सिंह और पुलिस अधीक्षक देहात सिद्धार्थ वर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि लज्जावती के जेठ आरोपी जंडेल सिंह और बहोरी सिंह फरार हैं। पीड़िता का पति कमल सिंह हरियाणा में काम करता है।

एसएसपी ओपी सिंह ने कहा, ‘‘प्रतीत होता है कि उन्होंने हत्या के लिए धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हमारी टीम उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।’’ अधिकारियों ने बताया कि हत्याओं के पीछे पारिवारिक विवाद का अंदेशा है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Web Title: Badaun Eight months pregnant woman and her 10-year-old minor sister murder Jeth Jandel singh and Bahori Singh killed sharp weapons up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे