Badaun Case Sajid Wife Sana: 'मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं', दूसरी औरत के साथ साजिद के शारीरिक संबंध!, सना ने किए चौंकाने वाले खुलासे

By धीरज मिश्रा | Updated: March 20, 2024 16:06 IST2024-03-20T15:58:10+5:302024-03-20T16:06:21+5:30

Badaun Case Sajid Wife Sana: बदायूं में नाई का काम करने वाले दो भाई साजिद-जावेद दो बच्चों की निर्मम हत्या कर देते हैं। अब साजिद की पत्नी सना सामने आई है।

Badaun double murder Case Sajid Wife Sana said I am not pregnant | Badaun Case Sajid Wife Sana: 'मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं', दूसरी औरत के साथ साजिद के शारीरिक संबंध!, सना ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Photo credit twitter

Highlightsसाजिद की पत्नी सना 15 दिनों से मायके में रह रही हैसना ने कहा 8 दिन पहले हुई थी बात साजिद की सास बोली चार साल पहले हुई थी साजिद सना की शादी

Badaun Case Sajid Wife Sana:बदायूं में नाई का काम करने वाले दो भाई साजिद-जावेद दो बच्चों की निर्मम हत्या कर देते हैं। अब साजिद की पत्नी सना सामने आई है। सना ने टीवी-9 भारतवर्ष को दिए इंटरव्यू में कहा है कि वह 15 दिनों से अपने मायके में रह रही है। बीते 8 दिनों पहले साजिद से बात हुई थी। इन 8 दिनों में उससे बात नहीं हुई है। घटना की जानकारी न्यूज के माध्यम से लगी।

सना ने कहा कि वह गर्भवती नहीं है। हालांकि, पूर्व में गर्भवती रहीं हूं। दो बच्चों को जन्म दिया। लेकिन वह मर गए। सना ने कहा कि हमारे घर में पैसे की तंगी नहीं है। साजिद-जावेद की दुकान अच्छी चल रही थी। वहीं सना की मां ने कहा कि बेटी 15 दिनों से हमारे साथ रह रही हैं। साजिद उसे यहां छोड़ गया था। वहीं, सना ने कहा कि उसके पास मोबाइल फोन नहीं है।

इसलिए बात नहीं हुई। बताते चले कि साजिद-जावेद ने बदायूं में दो बच्चों की निर्मम हत्या कर फरार हो गए। इधर पुलिस ने साजिद को एनकाउंटर में मार गिराया। जावेद को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

2 बच्चे मर गए कभी कुछ नहीं कहा

सना ने कहा कि वह पूर्व में गभर्वती रहीं हैं और दो बच्चों को जन्म दिया। हालांकि, दोनों बच्चे मर गए। बच्चों की मौत से साजिद ने कभी मुझे कुछ नहीं कहा है। सना ने कहा कि साजिद कभी उसे बच्चों की मौत को लेकर गुस्सा नहीं करता था। कभी किसी तांत्रिक के पास नहीं लेकर गया। सना ने कहा कि साजिद के दूसरे औरत के साथ संबंध नहीं थे।

गौर करने वाली बात यह है कि इस डबल मर्डर मामले में अब तक कई खुलासे हुए हैं। मृतक के परिवार जनों का कहना है कि साजिद-जावेद के साथ बाइक से आया था। पत्नी गर्भवती है और कुछ पैसे चाहिए। जब मृतक बच्चों की मां पैसे लेने गई तो छत पर बच्चों को चाकू से साजिद काट रहा था।

Web Title: Badaun double murder Case Sajid Wife Sana said I am not pregnant

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे