Azamgarh gang rape: सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता 5 माह की गर्भवती?, 40 वर्षीय महिला की अस्पताल में मौत, 10 साल पहले पति की मौत, 20 साल का बेटा अकेला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 18, 2024 11:20 IST2024-12-18T11:16:23+5:302024-12-18T11:20:56+5:30

Azamgarh gang rape: अधिकारी ने कहा, ‘गहन देखभाल के बावजूद सोमवार रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’

Azamgarh gang rape Victim 5 months pregnant after gang rape 40 year old woman dies in hospital husband died 10 years ago 20 year old son alone | Azamgarh gang rape: सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता 5 माह की गर्भवती?, 40 वर्षीय महिला की अस्पताल में मौत, 10 साल पहले पति की मौत, 20 साल का बेटा अकेला

सांकेतिक फोटो

Highlightsचिकित्सा केंद्र और फिर निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था।महिला का बेटा 20 साल का है और परिवार मुश्किल से गुजारा कर पाता था।पुलिस से संपर्क किया और उसकी चिकित्सकीय जांच कराई गई।

Azamgarh gang rape: सामूहिक बलात्कार पीड़िता की यहां के जिला महिला अस्पताल में मौत हो गई। दुष्कर्म के बाद पीड़िता पांच माह की गर्भवती थी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार महिला (40) पांच माह की गर्भवती थी और दुष्कर्म के बाद से ही उसकी तबीयत बिगड़ रही थी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन ने बताया कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और 10 साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि महिला का बेटा 20 साल का है और उसका परिवार मुश्किल से अपना गुजारा कर पाता था।

जैन ने बताया, ‘‘ जुलाई में चार से छह लोगों ने उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया और जब महिला की सेहत खराब रहने लगी तब परिवार को घटना की जानकारी हुई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जब महिला के परिवार को उसकी स्थिति के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और उसकी चिकित्सकीय जांच कराई गई।

जांच से पता चला कि वह पांच महीने की गर्भवती थी और उसमें खून की बेहद कमी थी।’’ पुलिस ने 13 दिसंबर को पांच संदिग्धों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब अस्पताल ने पीड़िता की गंभीर हालत के बारे में उन्हें सूचित किया तो तीन कांस्टेबल ने रक्तदान किया लेकिन महिला की हालत बिगड़ती गई।

उसे अंततः दूसरे चिकित्सा केंद्र और फिर एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘ गहन देखभाल के बावजूद सोमवार रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस ने नामजद संदिग्धों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

Web Title: Azamgarh gang rape Victim 5 months pregnant after gang rape 40 year old woman dies in hospital husband died 10 years ago 20 year old son alone

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे