ट्रेन से उतारकर जीविका दीदी को अगवाकर सामूहिक दुष्कर्म, हत्या कर शव को रेल ट्रैक के किनारे फेंका, जानें मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: November 20, 2021 16:25 IST2021-11-20T16:24:43+5:302021-11-20T16:25:49+5:30

बिहार के औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र का मामला है. सामूहिक दुष्कर्म किये जाने के बाद उसकी हत्या कर मामले को हादसा का रूप देने के लिए शव को रेल ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया.

Aurangabad Kidnapped Jeevika Didi train gang raped murdered misdeed threw body railway track bihar patna crime case | ट्रेन से उतारकर जीविका दीदी को अगवाकर सामूहिक दुष्कर्म, हत्या कर शव को रेल ट्रैक के किनारे फेंका, जानें मामला

जबरन युवती को उतार ले गए. यहां से उसे रफीगंज थाना क्षेत्र के गरवा गांव के बधार(खेत) में ले जाकर दुष्कर्म किया.

Highlightsजानकारी के अनुसार मृतका जीविका मित्र के पद पर काम करती थी.धनबाद इंटरसिटी ट्रेन से वह रफीगंज जा रही थी.युवती को अकेली देखकर जाखिम एवं देव रोड स्टेशन के बीच ट्रेन को वैक्यूम कर उनलोगों ने रोक दिया.

पटनाः बिहार के औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक जीविका दीदी को ट्रेन से उतार कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिये जाने के बाद हत्या कर दी गई. शव को रेल ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया.

 

 

मृतका जीविका परियोजना के तहत कार्य कर रही थी. बताया जा रहा है कि सामूहिक दुष्कर्म किये जाने के बाद उसकी हत्या कर मामले को हादसा का रूप देने के लिए शव को रेल ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया. शव बरामद होने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. मिली जानकारी के अनुसार मृतका जीविका मित्र के पद पर काम करती थी.

परिजनों ने बताया कि वह 18 नवंबर को अपनी जेठानी एवं ननद के साथ बघोई स्टेशन से ट्रेन पर सवार होकर रफीगंज बाजार गई थी. बाजार से लौटते समय उसकी ननद रफीगंज स्टेशन पर छूट गई. तब वह अपनी गोतनी के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के जाखिम स्टेशन पर उतर गई. जाखिम स्टेशन पर उसने गोतनी को छोड़ कर कहा कि ननद को लाने जा रही है.

इसके बाद धनबाद इंटरसिटी ट्रेन से वह रफीगंज जा रही थी. ट्रेन में कुछ मनचले सवार थे. युवती को अकेली देखकर जाखिम एवं देव रोड स्टेशन के बीच ट्रेन को वैक्यूम कर उनलोगों ने रोक दिया. इसके बाद जबरन युवती को उतार ले गए. यहां से उसे रफीगंज थाना क्षेत्र के गरवा गांव के बधार(खेत) में ले जाकर दुष्कर्म किया.

इसके बाद साक्ष्‍य छिपाने के उद्देश्‍य से उसकी हत्‍या कर दी. इधर, घर नहीं लौटने पर स्‍वजनों को चिंता हुई. महिला के लापता होने से संबंधित सूचना फेसर थाना पुलिस को दी गई थी. इसबीच शुक्रवार की देर शाम रफीगंज थाना क्षेत्र से उसका शव बरामद किया गया. शव को देखते ही परिजन भड़क उठे और उन्होने आरोप लगाया कि जीविका दीदी को अगवा करने के बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है.

आज सुबह परिजनों व ग्रामीणों ने सदर अस्पताल गेट पर प्रदर्शन किया. हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. ग्रामीणों का आरोप है कि 25 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म करने के बाद हत्‍या की गई है. साक्ष्‍य छिपाने के उद्देश्‍य से शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है.

हंगामे की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उन्‍होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से घटना की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे, उन्‍हें गिरफ्तार कर सजा दिलाई जाएगी. हत्‍या के तरीके का पता पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट से होगा. 

Web Title: Aurangabad Kidnapped Jeevika Didi train gang raped murdered misdeed threw body railway track bihar patna crime case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे