लाइव न्यूज़ :

असद और उसके सहयोगी के शव का हुआ पोस्टमार्टम, अतीक ने पूछा- बेटे को कहाँ दफनाया जाएगा

By अनिल शर्मा | Updated: April 14, 2023 10:01 IST

असद और उसके सहयोगी जब एसटीएफ ने एनकाउंटर किया, उस वक्त अतीक अहमद प्रयागराज के अदालत में पेश हुए थे। जब बेटे के एनकाउंटर की खबर मिली तो वह रोने लगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, अतीक ने पुलिसकर्मियों से कहा कि यह सब मेरी वजह हुआ है...

Open in App
ठळक मुद्देएसटीएफ ने गुरुवार को झांसी में असद और उसके साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया। दोनों प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड में वांछित थे जिनपर पांच-पांच लाख रुपये के इनाम रखे गए थे।पुलिस के मुताबिक, असद और सहयोगियों की अतीक के काफिले पर हमला कर उसे छुड़ाने की योजना थी।

Asad Ahmed Encounter: गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को उत्तर प्रदेश एसटीएफ (UP-STF) द्वारा झांसी में मारे जाने के बाद उनके शवों का महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम किया गया। जानकारी के मुताबिक असद को दो जगह, गर्दन और सिर में गोली लगी थी। करीब पौने तीन घंटे पोस्टमार्टम चला। पोस्टमार्टम की बकायदा वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस दौरान पूरे इलाके के 20 मीटर एरिया की एक्टिविटी को भी कैमरे में कैद किया गया। 

देश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने गुरुवार को झांसी में असद और उसके साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया। दोनों प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड में वांछित थे जिनपर पांच-पांच लाख रुपये के इनाम रखे गए थे। दोनों की झांसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई। असद और उसके सहयोगी जब एसटीएफ ने एनकाउंटर किया, उस वक्त अतीक अहमद प्रयागराज के अदालत में पेश हुए थे। जब बेटे के एनकाउंटर की खबर मिली तो वह रोने लगा। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, अतीक ने पुलिसकर्मियों से कहा कि यह सब मेरी वजह हुआ है और अब यही दिन देखना रह गया था। इसके अलावा अतीक ने पुलिसकर्मियों से पूछा कि असद को कहाँ दफनाया जाएगा। इस बीच एक रिपोर्ट में कहा गया है कि असद के शव को लेने के लिए उसके नाना हारून और उसके मौसा डॉक्टर उस्मान झांसी पहुंच सकते हैं। बताया जा रहा है कि असद के शव को प्रयागराज के कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। अतीक असद के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा।

विशेष अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में शामिल उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु कुमार और विमल कुमार सिंह ने किया।  साबरमती जेल (गुजरात) से प्रयागराज लाए गए अतीक अहमद को लेकर अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि पुलिस के काफिले पर हमला कर अहमद को छुड़ाया जा सकता है। बकौल कुमार ने-हमारी तैयारी ऐसी थी कि वे (अतीक अहमद के साथी) काफिले पर हमला नहीं कर पाए।

 इस मुठभेड़ के बाद यूपी पुलिस और राज्य सरकार पर कई सवाल उठने लगे। कई राजनीतिक पार्टियों ने कानून और संविधान का हवाले देते हुए राज्य सरकार और पुलिस पर सवाल उठाए। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है।

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि प्रयागराज के अतीक के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं।  लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी।

वहीं एआईएमआईएम सांसद ओवैसी ने कहा है कि बीजेपी वाले कानून की धज्जियां उड़ाकर संविधान का एनकाउंटर करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "बीजेपी वाले कानून को कमज़ोर करना चाहते हैं, अदालतें और सीआरपीसी व आईपीसी किसलिए है? अगर गोली से इंसाफ करना है तो अदालतों को बंद कर दो।"

पति की हत्या के आरोपी असद और अन्य शूटर की यूपी एसटीएफ संग मुठभेड़ में मौत होने पर उमेश पाल की पत्नी ने कहा है कि मैं मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) का आभार जताती हूं। उन्होंने अच्छी तरह से न्याय दिया। वहीं पाल की मां ने कहा कि इन लोगों को आज अपने पापों की सजा मिली है।

टॅग्स :अतीक अहमदउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार