असम: 6 साल की बच्ची ने पोर्न देखने से किया मना तो तीन नाबालिग लड़कों ने मार डाला

By विनीत कुमार | Updated: October 21, 2021 15:34 IST2021-10-21T15:22:22+5:302021-10-21T15:34:29+5:30

असम के नागांव जिले की ये घटना है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पोर्न एडिक्ट थे। बच्ची का यौन शोषण भी किया गया।

Assam 6 year-old girl killed by three minors over refusing to watch vulgar clips | असम: 6 साल की बच्ची ने पोर्न देखने से किया मना तो तीन नाबालिग लड़कों ने मार डाला

असम में 6 साल की बच्ची की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअसम के नागांव जिले की घटना, आरोपियों की उम्र 8 से 11 साल के बीच।पुलिस के अनुसार आरोपी पोर्न एडिक्ट थे, एक आरोपी के पिता के मोबाइल फोन पर देखते थे अश्लील फिल्में।तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, एक आरोपी के पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली: असम में दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आई है। 6 साल की बच्ची की 8 से 11 साल की उम्र के तीन नाबालिग लड़कों ने कथित तौर पर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने पोर्न क्लिप देखने से इनकार कर दिया था।

इस हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को तीन नाबालिगों और एक आरोपी के पिता को गिरफ्तार किया। यह घटना असम के नागांव जिले के कलियाबोर पुलिस थाने के तहत आने बालीबट के करीब एक पत्थर काटने वाली वाली मिल पर हुई।

घटना का पता उस समय चला जब मंगलवार को स्टोन क्रशिंग मिल के शौचालय में बच्ची का शव मिला। उसके परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इसके बाद जांच शुरू हुई।

लड़की का यौन शोषण भी किया गया

नगांव जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आनंद मिश्रा ने बताया कि छह साल की बच्ची की हत्या की गुत्थी 24 घंटे के भीतर सुलझा ली गई। वहीं कलियाबोर अनुमंडल के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान यह भी पाया गया कि नाबालिगों ने लड़की का यौन शोषण किया था।

आनंद मिश्रा ने बताया, 'जांच के दौरान हमने पाया कि एक ही गांव के 8 से 11 साल के तीन नाबालिग लड़कों ने 6 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी थी। हमने यह भी पाया कि एक आरोपी के पिता ने पूरी घटना को छुपाने की कोशिश की और हमने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

शीर्ष पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि आरोपी पोर्न एडिक्ट थे। अधिकारी ने कहा, 'हमने जांच के दौरान यह भी पाया है कि आरोपी नाबालिग पोर्न एडिक्ट हैं और 11 वर्षीय लड़का अपने पिता के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर इसे देखता था। यह बहुत परेशान करने वाला है। हमने मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।'

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि 6 साल की बच्ची के पोर्न क्लिप देखने से इनकार करने पर आरोपियों ने पत्थरों से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

Web Title: Assam 6 year-old girl killed by three minors over refusing to watch vulgar clips

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे