स्टेडियम के बाहर बिक रहे थे फर्जी टिकट, दिल्ली पुलिस ने छापने और बेचने के आरोप में पांच लोगों को किया अरेस्ट, तीन नाबालिग हिरासत में, 80 नकली टिकट जब्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 13, 2023 15:08 IST2023-04-13T15:07:37+5:302023-04-13T15:08:31+5:30

पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन के मुताबिक फर्जी टिकट की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सादे कपड़ों में पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के पास मोर्चा संभाला और मैच के 24 टिकट के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Arun Jaitley Cricket Stadium Fake tickets being sold outside Delhi Police arrest five people printing and selling three minors in custody 80 fake tickets seized | स्टेडियम के बाहर बिक रहे थे फर्जी टिकट, दिल्ली पुलिस ने छापने और बेचने के आरोप में पांच लोगों को किया अरेस्ट, तीन नाबालिग हिरासत में, 80 नकली टिकट जब्त

जानकारी के आधार पर उसके सहयोगी विकास और तीन नाबालिगों को पकड़ लिया गया। 

Highlightsदिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस टी-20 क्रिकेट मैच के 80 नकली टिकट जब्त किए गए हैं।पुलिस ने स्टेडियम के पास फर्जी टिकट बेचने के आरोप में मुंबई के एक व्यक्ति को पकड़ लिया।जानकारी के आधार पर उसके सहयोगी विकास और तीन नाबालिगों को पकड़ लिया गया। 

नई दिल्लीः दिल्ली में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच के फर्जी टिकट छापने और बेचने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उनके पास से दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस टी-20 क्रिकेट मैच के 80 नकली टिकट जब्त किए गए हैं।

मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन के मुताबिक फर्जी टिकट की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सादे कपड़ों में पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के पास मोर्चा संभाला और मैच के 24 टिकट के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा, दिल्ली में पुलिस ने स्टेडियम के पास फर्जी टिकट बेचने के आरोप में मुंबई के एक व्यक्ति को पकड़ लिया।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि उसने खुलासा किया कि वह अपने दोस्तों के साथ उन शहरों में जाता था जहां आईपीएल मैच खेले जाते हैं और वे वहां फर्जी टिकट बेचते थे। पुलिस ने कहा कि उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उसके सहयोगी विकास और तीन नाबालिगों को पकड़ लिया गया। 

Web Title: Arun Jaitley Cricket Stadium Fake tickets being sold outside Delhi Police arrest five people printing and selling three minors in custody 80 fake tickets seized

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे