सलमान के अलावा लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं ये लोग, एनआईए के सामने किए चौंकाने वाले खुलासे
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 22, 2023 03:32 PM2023-05-22T15:32:23+5:302023-05-22T15:34:10+5:30
हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए के सामने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए को बताया है कि सलमान के अलावा उसकी हिट लिस्ट में और कौन से लोग शामिल हैं। एनआईए के सामने लॉरेंस ने कबूला कि उसने जेल में रहते हुए भी करोड़ों रुपये की वसूली की है।
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान लंबे समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं। अब सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही आम लोग भी इस तथ्य से परिचित हैं। लेकिन हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए के सामने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए को बताया है कि सलमान के अलावा उसकी हिट लिस्ट में और कौन से लोग शामिल हैं।
एनआईए की पूछताछ में सामने आया है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर रह चुका शगुनप्रीत इस खतरनाक गैंगस्टर के निशाने पर है। लारेंस का मानना है कि विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या के लिए जिम्मेदार शूटर्स को शगुनप्रीत ने मदद की थी। लॉरेंस की लिस्ट में अगला नाम बंबीहा गैंग का लीडर लक्की पटियाल का बेहद करीबी गैंगस्टर मनदीप धालीवाल है।
हरियाणा की जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी भी लॉरेंस के निशाने पर है। लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में शामिल अगला नाम लक्की पटियाल का है। लॉरेंस के करीबी और गोल्डी के भाई गुरलाल बरार की हत्या में लक्की पटियाल का हाथ होने की बात कही जाती है।
बंबिहा गैंग का लीडर सुखप्रीत सिंह बुद्धा, गैंगस्टर अमित डागर, गौण्डर गैंग का गुर्गा रम्मी मसाना, गौण्डर गैंग का सरगना गुरप्रीत शेखों, और विक्की मुद्दुखेडा के कातिल भोलू शूटर, सनी लेफ्टी और अनिल लठ भी लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में शामिल हैं।
एनआईए के सामने लॉरेंस ने कबूला कि विक्की मुद्दुखेड़ा के कत्ल का बदला लेने के लिये उसने तीन शूटर्स शाहरुख, डैनी और अमन को सिद्धू मुसेवाला के कत्ल के लिए भेजा था। गांव में रुकने के लिए उनकी मदद मोना सरपंच और जग्गू भगवानपुरिया ने की थी। लॉरेंस ने एनआईए की पूछताछ में काबुल किया कि सिद्धू मुसेवाला की हत्या की साजिश तैयार करते वक़्त हवाला के जरिये 50 लाख रुपये कनाडा में गोलडी बराड़ को भिजवाए थे। एनआईए के सामने लॉरेंस ने कबूला कि उसने जेल में रहते हुए भी करोड़ों रुपये की वसूली की है।