अन्नामय्याः मैं तुझसे प्यार नहीं करती, प्रेम को ठुकराया?, 24 साल के गणेश ने 22 साल की लड़की पर 7 बार चाकू घोंपा और तेजाब से किया हमला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 14, 2025 19:04 IST2025-02-14T19:02:55+5:302025-02-14T19:04:24+5:30

अन्नामय्याः राव ने बताया, ‘‘युवती की हाल ही में सगाई हुई थी और उसने गणेश से कहा कि वह अब उसके साथ रिश्ता नहीं रखना चाहती।’’

Annamayya main tujhse pyaar nahin karti don't love you rejected 24-year-old Ganesh stabbed 22-year-old girl 7 times attacked her acid andhra pradesh | अन्नामय्याः मैं तुझसे प्यार नहीं करती, प्रेम को ठुकराया?, 24 साल के गणेश ने 22 साल की लड़की पर 7 बार चाकू घोंपा और तेजाब से किया हमला

सांकेतिक फोटो

Highlightsपेरमपल्ली गांव में युवती पर उस समय हमला किया।युवती ने सुबह गणेश को ‘बातचीत’ करने के लिए घर बुलाया था। चाकू से वार किया और फिर उस पर तेजाब से हमला किया।

अन्नामय्याः आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में प्रेम में ठुकराए गए एक व्यक्ति ने एक युवती पर कथित रूप से कई बार चाकू से वार किया और उसपर तेजाब से हमला कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। व्यक्ति ने हमला इसलिए किया, क्यूंकि युवती (22) ने उसका प्रेम का प्रस्ताव ठुकरा दिया था और हाल ही में उसकी किसी अन्य व्यक्ति से सगाई हो गई थी। अन्नामय्या जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बी. कृष्ण राव ने बताया कि मदनपल्ले निवासी गणेश (24) ने शुक्रवार सुबह करीब सात बजे गुर्रमकोंडा मंडल के पेरमपल्ली गांव में युवती पर उस समय हमला किया, जब उसके माता-पिता मवेशियों की देखरेख करने गए हुए थे। राव ने बताया, ‘‘युवती की हाल ही में सगाई हुई थी और उसने गणेश से कहा कि वह अब उसके साथ रिश्ता नहीं रखना चाहती।’’

राव ने बताया कि युवती ने सुबह गणेश को ‘बातचीत’ करने के लिए घर बुलाया था। एसपी ने बताया कि गणेश पूरी योजना के साथ उससे मिलने गया और मुलाकात के दौरान दोनों के बीच बहस हो गई। उन्होंने बताया कि गणेश ने कथित तौर पर उसपर चाकू से वार किया और फिर उस पर तेजाब से हमला किया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। इस बीच, पुलिस ने स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल लड़की को बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया। राव ने बताया कि लड़की को सात बार चाकू घोंपा गया और तेजाब से किए गए हमले में वह झुलस गई।

हमले की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आधिकारिक बयान में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया, ‘‘पीड़िता के बेहतर इलाज के लिए सभी कदम उठाए जाएं। सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़ी रहेगी।’’

Web Title: Annamayya main tujhse pyaar nahin karti don't love you rejected 24-year-old Ganesh stabbed 22-year-old girl 7 times attacked her acid andhra pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे