Andhra Pradesh Nandyal: 3 साल से ट्रांसजेंडर के साथ रिश्ते में है बेटा?, युवती से शादी नहीं करेगा, मां-पापा ने की खुदकुशी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 26, 2024 15:37 IST2024-12-26T15:36:34+5:302024-12-26T15:37:16+5:30

Andhra Pradesh Nandyal: पुलिस ने बताया कि कुमार तीन वर्षों से एक ट्रांसजेंडर के साथ रिश्ते में था और इस बात पर अड़ा हुआ था कि किसी युवती से शादी नहीं करेगा।

Andhra Pradesh Nandyal Son relationship transgender 3 years not marry girl parents Subba Rayudu and Saraswati commit suicide Middle-aged couple marry transgender | Andhra Pradesh Nandyal: 3 साल से ट्रांसजेंडर के साथ रिश्ते में है बेटा?, युवती से शादी नहीं करेगा, मां-पापा ने की खुदकुशी

सांकेतिक फोटो

Highlightsट्रांसजेंडर समुदाय से जुड़ा हुआ था जिसको लेकर हुए विवाद के बाद दंपति ने खुदकुशी कर ली। ट्रांसजेंडर के साथ रहने पर जोर देता था, जिसके कारण माता-पिता से उसका अक्सर झगड़ा होता था।जांच में पता चला कि कुमार ने ट्रांसजेंडरों के 1.5 लाख रुपये खर्च कर दिए थे।

Andhra Pradesh Nandyal: आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले में एक युवक द्वारा ट्रांसजेंडर से शादी करने की इच्छा जताए जाने पर उसके माता-पिता ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। नंदयाल के उप-संभागीय पुलिस अधिकारी पी श्रीनिवास रेड्डी के अनुसार सुब्बा रायडू (45) और सरस्वती (38) का बेटा सुनील कुमार पिछले तीन वर्षों से स्थानीय ट्रांसजेंडर समुदाय से जुड़ा हुआ था जिसको लेकर हुए विवाद के बाद दंपति ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि कुमार तीन वर्षों से एक ट्रांसजेंडर के साथ रिश्ते में था और इस बात पर अड़ा हुआ था कि किसी युवती से शादी नहीं करेगा।

उसने बताया कि वह ट्रांसजेंडर के साथ रहने पर जोर देता था, जिसके कारण माता-पिता से उसका अक्सर झगड़ा होता था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि कुमार ने भी पहले इस मामले को लेकर आत्महत्या का प्रयास किया था। जांच में पता चला कि कुमार ने ट्रांसजेंडरों के 1.5 लाख रुपये खर्च कर दिए थे।

जिसके बाद ट्रांसजेंडर उसके माता-पिता से ये रकम मांगने लगे और धमकी देने लगे। उसने बताया कि ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों ने कुमार के माता-पिता को सार्वजनिक रूप से अपमानित भी किया जिससे वे और दुखी हो गए तथा संभवत: इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने कहा कि मामले में जांच जारी है।

Web Title: Andhra Pradesh Nandyal Son relationship transgender 3 years not marry girl parents Subba Rayudu and Saraswati commit suicide Middle-aged couple marry transgender

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे