काला जादू करता है अजय पढियार, घर के बाहर खेल रही थी 5 साल की बच्ची का अपहरण कर मानव बलि देकर नदी में फेंका, मोटरसाइकिल पर ले जाता दिखाई दिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 1, 2025 21:37 IST2025-09-01T21:36:21+5:302025-09-01T21:37:14+5:30

Anand: पुलिस उपाधीक्षक पार्थ चोवटिया ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है और बच्ची की तलाश जारी है।

Anand Ajay Padhiyar practices black magic kidnapped 5-year-old girl playing outside house sacrificed threw river seen taking away motorcycle | काला जादू करता है अजय पढियार, घर के बाहर खेल रही थी 5 साल की बच्ची का अपहरण कर मानव बलि देकर नदी में फेंका, मोटरसाइकिल पर ले जाता दिखाई दिया

सांकेतिक फोटो

Highlights30 अगस्त की शाम को अपने घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई थी।अंकलाव पुलिस हरकत में आई और तलाशी अभियान शुरू किया। बच्ची को अपनी मोटरसाइकिल पर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

Anand: गुजरात के आणंद जिले में एक व्यक्ति ने पांच साल की बच्ची का कथित तौर पर अपहरण कर उसे नदी में फेंक दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। उसे ही आखिरी बार बच्ची के साथ देखा गया था और बच्ची की तलाश जारी है। स्थानीय नेताओं ने दावा किया है कि संदिग्ध व्यक्ति काला जादू करता था और उसने मानव बलि देकर शव को नदी में फेंक दिया होगा। पुलिस उपाधीक्षक पार्थ चोवटिया ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है और बच्ची की तलाश जारी है।

उन्होंने बताया कि बच्ची अंकलाव तालुका के नवखाल गांव में 30 अगस्त की शाम को अपने घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई थी। चोवटिया ने कहा, ‘‘बच्ची के लापता होने की शिकायत मिलने के बाद अंकलाव पुलिस हरकत में आई और तलाशी अभियान शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध अजय पढियार बच्ची को अपनी मोटरसाइकिल पर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

संदिग्ध ने बच्ची को उमेता गांव के पास मिनी नदी में फेंकने की बात स्वीकार की है।’’ उन्होंने बताया कि संदिग्ध ने कोई विवरण नहीं दिया है और काले जादू का कोई सबूत सामने नहीं आया है। ग्रामीण अंकलाव थाने के बाहर इकट्ठा हुए और उन्होंने बच्ची के लिए ‘न्याय’ देने की मांग की।

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नेता और अंकलाव निवासी संजसिंह राज ने कहा, ‘‘संदिग्ध व्यक्ति पहले अंधविश्वास में विश्वास करता था इसलिए स्थानीय लोगों को डर है कि उसने मानव बलि देने के लिए बच्ची को किसी को सौंप दिया होगा।’’

Web Title: Anand Ajay Padhiyar practices black magic kidnapped 5-year-old girl playing outside house sacrificed threw river seen taking away motorcycle

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे