14 वर्षीय अनाथ लड़की के साथ 26 वर्षीय चाचा ने कई बार किया बलात्कार, बीमार पड़ने और मासिक धर्म न आने के बाद अस्पताल ले जाया गया तो उड़े होश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 1, 2025 16:30 IST2025-10-01T16:30:03+5:302025-10-01T16:30:47+5:30

अमरावतीः पुलिस ने प्रवीण के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64(2)(एफ), 64(2)(एम) और 65(1) के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा छह के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है। 

Amravati 14-year-old orphan girl rape multiple times 26-year-old uncle taken hospital after falling ill missing menstruation 4 months pregnant | 14 वर्षीय अनाथ लड़की के साथ 26 वर्षीय चाचा ने कई बार किया बलात्कार, बीमार पड़ने और मासिक धर्म न आने के बाद अस्पताल ले जाया गया तो उड़े होश

14 वर्षीय अनाथ लड़की के साथ 26 वर्षीय चाचा ने कई बार किया बलात्कार, बीमार पड़ने और मासिक धर्म न आने के बाद अस्पताल ले जाया गया तो उड़े होश

Highlightsबलात्कार की घटना से अनजान लड़की वहीं रहती रही।नाबालिग विजयवाड़ा के पास प्रवीण और पत्नी के साथ रह रही थी।धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

अमरावतीः आंध्र प्रदेश के अमरावती में 14 वर्षीय अनाथ लड़की के साथ उसके 26 वर्षीय चाचा ने कथित तौर पर कई बार बलात्कार किया जिसके कारण वह गर्भवती हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपी प्रवीण फरार है और पुलिस ने कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना करीब चार महीने पहले हुई थी जब नाबालिग विजयवाड़ा के पास प्रवीण और उसकी पत्नी के साथ रह रही थी। उस समय बलात्कार की घटना से अनजान, लड़की वहीं रहती रही।

बीमार पड़ने और मासिक धर्म न आने के बाद, उसे एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने पुष्टि की कि वह चार महीने की गर्भवती थी, जिसके बाद प्रवीण की पत्नी और चिकीत्सीय कर्मचारी ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। अधिकारी ने कहा, "अनाथ होने के कारण लड़की की कमजोर स्थिति का फायदा उठाते हुए प्रवीण ने उसका फायदा उठाया।"

अधिकारी ने कहा, "हमने आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें तैनात कर दी हैं क्योंकि वह फरार है। हम उसे जल्द से जल्द पकड़ लेंगे।" पुलिस ने प्रवीण के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64(2)(एफ), 64(2)(एम) और 65(1) के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा छह के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है। 

Web Title: Amravati 14-year-old orphan girl rape multiple times 26-year-old uncle taken hospital after falling ill missing menstruation 4 months pregnant

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे