Almora Bus Accident Video: अल्मोड़ा बस हादसे में 36 जिंदगियां खत्म, 150 फुट गहरी खाई में गिरी बस, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: November 5, 2024 12:21 IST2024-11-05T12:21:33+5:302024-11-05T12:21:33+5:30
Almora Bus Accident Video: अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला में यात्रियों से भरी बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई, बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई बताई जा रही है।

Almora Bus Accident Video: अल्मोड़ा बस हादसे में 36 जिंदगियां खत्म, 150 फुट गहरी खाई में गिरी बस, देखें वीडियो
Almora Bus Accident Video: अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला में यात्रियों से भरी बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई, बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई बताई जा रही है। बस अनियंत्रित होते ही बस में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और प्रशासन को तत्काल सूचना दी। घायल यात्रियों को तुरंत निजी वाहनों से देवायल और रामनगर के अस्पताल पहुँचाया गया। प्रशासन को खबर मिलते ही वहां रामनगर काशीपुर अल्मोड़ा आदि क्षेत्रों से प्रशासनिक अधिकारी एसडीआरएफ, पुलिस और पीएसी के जवान पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 36 यात्रियों की मौत की खबर बताई जा रही है और 19 यात्रियों के घायल होने की सूचना है।
#update#अल्मोड़ा_बस_हादसा
— DD NEWS UTTARAKHAND (@DDnews_dehradun) November 4, 2024
अल्मोड़ा जिले में आज हुए बस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। pic.twitter.com/ImobVcgMMw
अल्मोड़ा में मार्चुला के पास बस खाई में गिरी
— Roshan Kumar Journalist (@cameraman_r) November 4, 2024
हादसे में अभी तक 20 लोगों की मौत
बस में 42 यात्री सवार थे, 22 लोग गंभीर घायल
SSP अल्मोड़ा समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद
SDRF की टीमें, पुलिस की रेस्क्यू टीमें मौजूद
मौके पर कई एंबुलेंस मौजूद, रेस्क्यू कार्य जारी
हादसे में मृतकों की… pic.twitter.com/HYxEgKaw2t