अक्षरधाम हमले का मास्टर माइंड मुख्य आरोपी जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 27, 2019 03:36 IST2019-07-27T03:36:47+5:302019-07-27T03:36:47+5:30

अक्षरधाम हमला: एनएसजी के कमांडो ने इन दोनों आतंकवादियों को मार गिराया था। अधिकारियों के मुताबिक आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा का कथित सदस्य भट हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर चला गया था।

Akshardham attack 'prime conspirator' held in J&K by Gujarat ATS | अक्षरधाम हमले का मास्टर माइंड मुख्य आरोपी जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर 2002 में हुए हमले के कथित मुख्य षड्यंत्रकर्ता मोहम्मद यासीन भट को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि उसे गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से गिरफ्तार किया है। यहां 24 सितंबर, 2002 को अक्षरधाम मंदिर परिसर के भीतर दो आतंकवादियों ने घुस कर गोलीबारी की थी जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के एक कमांडो समेत 31 लोगों की मौत हो गई थी।

एनएसजी के कमांडो ने इन दोनों आतंकवादियों को मार गिराया था। अधिकारियों के मुताबिक आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा का कथित सदस्य भट हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर चला गया था। गुजरात गृह विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसे एक गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया कि वह जम्मू-कश्मीर लौट आया है और अनंतनाग में लकड़ी की फैक्टरी में काम कर रहा था।

विज्ञप्ति में बताया गया कि स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तारी की गई। साथ ही इसमें बताया गया कि वहां की अदालत से ट्रांजिट रिमांड की इजाजत मिलने के बाद, एटीएस शुक्रवार की शाम भट के साथ अहमदाबाद हवाईअड्डे पहुंची। एटीएस के मुताबिक मंदिर पर हमला करने का षड्यंत्र रचने में भट ने अहम भूमिका निभाई थी और दूसरे आरोपी को एके-47 राइफल समेत अन्य हथियार एवं गोला-बारूद उपलब्ध कराए थे।

Web Title: Akshardham attack 'prime conspirator' held in J&K by Gujarat ATS

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gujaratगुजरात