वायु सेना के विंग कमांडर ने की आत्महत्या, खुद को मारी गोली
By भाषा | Updated: February 27, 2019 15:52 IST2019-02-27T15:52:15+5:302019-02-27T15:52:15+5:30
पटना के मूल निवासी सिन्हा की उम्र करीब 43 वर्ष थी और वह धूमनगंज थाना अंतर्गत बमरौली स्थित वायुसेना के सरकारी आवास में रहते थे।

वायु सेना के विंग कमांडर ने की आत्महत्या, खुद को मारी गोली
वायुसेना के विंग कमांडर और जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा ने मंगलवार की सुबह अपनी दोनाली बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसी चर्चा है कि सिन्हा नौकरी या परिवार को लेकर अवसादग्रस्त थे। चूंकि उन्होंने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा, इसलिए कथित आत्महत्या की वजह पता नहीं चल सकी है और पुलिस इसकी जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि पटना के मूल निवासी सिन्हा की उम्र करीब 43 वर्ष थी और वह धूमनगंज थाना अंतर्गत बमरौली स्थित वायुसेना के सरकारी आवास में रहते थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं।