पत्नी संगीता ने 7 वर्षीय बेटे के सामने डंडे से मारकर कांस्टेबल पति मुकेश परमार को मार डाला, फिर फंदा लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 5, 2025 19:18 IST2025-08-05T19:18:12+5:302025-08-05T19:18:49+5:30

Ahmedabad: पुलिस उपायुक्त रवि मोहन सैनी ने बताया कि यह घटना दानीलीमडा पुलिस लाइन में दंपति को आवंटित क्वार्टर की है।

Ahmedabad Wife Sangeeta killed constable husband Mukesh Parmar hitting stick front 7-year-old son then committed suicide hanging herself wrote suicide note | पत्नी संगीता ने 7 वर्षीय बेटे के सामने डंडे से मारकर कांस्टेबल पति मुकेश परमार को मार डाला, फिर फंदा लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा

सांकेतिक फोटो

Highlightsकांस्टेबल पति की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली।मुकेश परमार और उनकी पत्नी संगीता के बीच लंबे समय से वैवाहिक विवाद था।सुबह दंपति के बीच झगड़ा हुआ और उस समय उनका बेटा भी वहीं मौजूद था।

Ahmedabad:गुजरात के अहमदाबाद शहर में सोमवार को एक महिला ने अपने सात वर्षीय बेटे के सामने पुलिस कांस्टेबल पति की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त रवि मोहन सैनी ने बताया कि यह घटना दानीलीमडा पुलिस लाइन में दंपति को आवंटित क्वार्टर की है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि ए डिविजन यातायात थाने में तैनात मुकेश परमार और उनकी पत्नी संगीता के बीच लंबे समय से वैवाहिक विवाद था। पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘सुबह दंपति के बीच झगड़ा हुआ और उस समय उनका बेटा भी वहीं मौजूद था।

संगीता ने डंडे से परमार के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली और एक सुसाइड नोट मिला है जिससे पता चला कि झगड़े का कारण वैवाहिक कलह और आर्थिक मसला था।’’ उन्होंने बताया कि जांच जारी है।

Web Title: Ahmedabad Wife Sangeeta killed constable husband Mukesh Parmar hitting stick front 7-year-old son then committed suicide hanging herself wrote suicide note

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे