शादी समारोह में रसगुल्ले को लेकर झगड़ा, धीरे-धीरे बात बिगड़ी और चाकू से किया हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 27, 2022 17:07 IST2022-10-27T17:06:15+5:302022-10-27T17:07:08+5:30

उत्तर प्रदेशः पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार देर रात आगरा में एत्मादपुर कस्बे के विनायक भवन में खंदौली के व्यापारी वकार के बेटों जावेद और राशिद का निकाह हो रहा था।

Agra wedding ceremony fight over rasgulla gradually worse attack knife one killed other seriously injured up police | शादी समारोह में रसगुल्ले को लेकर झगड़ा, धीरे-धीरे बात बिगड़ी और चाकू से किया हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

बरात में आए सनी (20) पुत्र खलील की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि शाहरुख घायल हो गया।

Highlightsखाने के दौरान मेहमानों में रसगुल्ले को लेकर कुछ विवाद हो गया।इतनी बिगड़ गई की किसी ने चाकू निकाल लिया और उससे लोगों पर वार करने लगा। बरात में आए सनी (20) पुत्र खलील की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि शाहरुख घायल हो गया।

आगराःआगरा शहर के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के एक कस्बे में शादी समारोह के दौरान रसगुल्ले को लेकर हुए झगड़े में हुई चाकूबाजी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।

 

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार देर रात आगरा में एत्मादपुर कस्बे के विनायक भवन में खंदौली के व्यापारी वकार के बेटों जावेद और राशिद का निकाह हो रहा था। उन्होंने बताया कि निकाह से पहले ही रात के खाने के दौरान मेहमानों में रसगुल्ले को लेकर कुछ विवाद हो गया।

धीरे-धीरे बात इतनी बिगड़ गई की किसी ने चाकू निकाल लिया और उससे लोगों पर वार करने लगा। पुलिस ने बताया कि इस घटना में बरात में आए सनी (20) पुत्र खलील की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि शाहरुख घायल हो गया।

आगरा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया की रसगुल्ले को लेकर हुए विवाद और चाकूबाजी में दो लोग घायल हुए थे, जिनमें से एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है और इसमें फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है। 

Web Title: Agra wedding ceremony fight over rasgulla gradually worse attack knife one killed other seriously injured up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे