आगराः भाई की ससुराल जाकर साली ज्योति की गोली मारकर हत्या?, दीपक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 2, 2025 18:22 IST2025-04-02T18:20:19+5:302025-04-02T18:22:00+5:30

Agra: टुंडला के निवासी दीपक (23) ने एत्मादपुर थाना क्षेत्र के रहनकला गांव में स्थित अपने भाई की ससुराल पहुंचकर भाई की साली ज्योति (22) को एक कमरे में गोली मारी और फिर खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली।

Agra Sister-in-law sali Jyoti shot dead brother's in-law's place Deepak committed suicide shooting himself uttar pradesh police | आगराः भाई की ससुराल जाकर साली ज्योति की गोली मारकर हत्या?, दीपक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

सांकेतिक फोटो

Highlightsसूचना मिलने पर पुलिस रहन कलां गांव पहुंची।दीपक और ज्योति दोनों के शव कमरे में पड़े थे।दोनों शवों को कब्जे में लिया है। मामले की जांच जारी है।

Agra: आगरा पुलिस आयुक्तालय के एत्मादपुर थाना इलाके में बुधवार को एक युवक ने अपने भाई की ससुराल जाकर पहले उसकी साली की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या की और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार फिरोजाबाद जिले के टुंडला के निवासी दीपक (23) ने एत्मादपुर थाना क्षेत्र के रहनकला गांव में स्थित अपने भाई की ससुराल पहुंचकर भाई की साली ज्योति (22) को एक कमरे में गोली मारी और फिर उसके बाद खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पीयूष कांत राय ने कहा, "सूचना मिलने पर पुलिस रहन कलां गांव पहुंची। कमरा खोल कर देखा गया। दीपक और ज्योति दोनों के शव कमरे में पड़े थे। दोनों को गोली लगी हुई थी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया है। मामले की जांच जारी है।

Web Title: Agra Sister-in-law sali Jyoti shot dead brother's in-law's place Deepak committed suicide shooting himself uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे