Agra Police: सेक्स स्कैंडल में फंसी है बेटी?, फोन पर झूठी कॉल सुन मां मालती वर्मा को हॉर्ट अटैक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 4, 2024 19:07 IST2024-10-04T19:05:59+5:302024-10-04T19:07:00+5:30

Agra Police: 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे व्हाट्सएप पर एक कॉल आया और कॉल करने वाले ने कहा कि उनकी बेटी एक सेक्स स्कैंडल में फंस गई है और बेटी की पहचान उजागर करने की धमकी देने लगा।

Agra Police daughter trapped sex scandal ma Teacher Malti Verma heart attack dead hearing false call phone | Agra Police: सेक्स स्कैंडल में फंसी है बेटी?, फोन पर झूठी कॉल सुन मां मालती वर्मा को हॉर्ट अटैक

सांकेतिक फोटो

Highlights कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस निरीक्षक बताया। फोन पर बात की और मुझे कॉल के बारे में बताया। साइबर अपराधियों की ओर से की गई धोखाधड़ी वाली कॉल थी।

Agra Policeआगरा में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका की उस समय हृदयाघात से मौत हो गई, जब कथित तौर पर साइबर अपराधियों ने उसे फोन करके बताया कि उसकी बेटी सेक्स स्कैंडल में फंस गई है। शिक्षिका के परिवार ने बृहस्पतिवार को यह दावा किया। परिवार ने आगे बताया कि 30 सितंबर को जालसाजों ने शिक्षिका को कथित तौर पर धमकाया और मामले का खुलासा न करने के लिए एक लाख रुपये की मांग की। मृतका के बेटे दीपांशु राजपूत ने कहा, "मां मालती वर्मा (58) आगरा के अछनेरा में एक जूनियर हाई स्कूल में सरकारी शिक्षिका थीं। 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे उन्हें व्हाट्सएप पर एक कॉल आया और कॉल करने वाले ने कहा कि उनकी बेटी एक सेक्स स्कैंडल में फंस गई है और बेटी की पहचान उजागर करने की धमकी देने लगा।”

राजपूत ने बताया कि कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस निरीक्षक बताया। राजपूत ने कहा, "इसके बाद उन्होंने (मां) मुझसे फोन पर बात की और मुझे कॉल के बारे में बताया। लेकिन जब मैंने फोन नंबर चेक किया तो मां को बताया कि यह साइबर अपराधियों की ओर से की गई धोखाधड़ी वाली कॉल थी।"

उन्होंने कहा, "इसके बाद मैंने अपनी बहन से भी बात की और सब कुछ सामान्य पाया। मैंने अपनी मां से भी कहा कि वह चिंता न करें, क्योंकि वह साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुई हैं, लेकिन वह उस कॉल के बाद अपने तनाव को नियंत्रित नहीं कर सकीं और उनकी तबीयत बिगड़ गई।"

उन्होंने कहा, "जब वह स्कूल से घर लौटीं तो उन्होंने सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत की। जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो हम उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें हृदयाघात के कारण मृत घोषित कर दिया।" जगदीशपुरा थाना प्रभारी आनंदवीर सिंह ने को बताया, "हमें इस मामले में परिवार की ओर से शिकायत मिली है। उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।"

Web Title: Agra Police daughter trapped sex scandal ma Teacher Malti Verma heart attack dead hearing false call phone

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे