Agra Police: कनाडा की महिला से सेना का अधिकारी बताकर दोस्ती?, साहिल ने होटल ले जाकर किया रेप और बाद में दोस्त से भी कराया हैवानियत, 3 माह तक शोषण, गर्भवती होने पर छोड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 23, 2024 11:27 IST2024-12-23T11:26:42+5:302024-12-23T11:27:53+5:30

आगराः आरोपी साहिल ने कनाडा की महिला से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की और झूठ बोलते हुए उसे खुद को सेना का अधिकारी बताया था।

Agra Police Befriended Canadian woman army officer Sahil hotel rape later friend brutalize exploited 3 months left she became pregnant | Agra Police: कनाडा की महिला से सेना का अधिकारी बताकर दोस्ती?, साहिल ने होटल ले जाकर किया रेप और बाद में दोस्त से भी कराया हैवानियत, 3 माह तक शोषण, गर्भवती होने पर छोड़ा

सांकेतिक फोटो

Highlightsमहिला जब इस साल मार्च में आगरा घूमने आई तो साहिल से मुलाकात की।पीड़िता ने कहा कि होश आने पर अपने आप को आपत्तिजनक स्थिति में पाई।आरोपी होटल में ले गया और धोखे से नशीला पदार्थ खिलाकर बलात्कार किया।

आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा में कनाडा की पर्यटक से एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पहले खुद बलात्कार किया और फिर अपने दोस्त से उसका बलात्कार कराया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी और कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि थाना सिकंदरा में इस बाबत साहिल शर्मा और आरिफ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी साहिल ने कनाडा की महिला से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की और झूठ बोलते हुए उसे खुद को सेना का अधिकारी बताया था।

उन्होंने कहा कि महिला जब इस साल मार्च में आगरा घूमने आई तो उसने साहिल से मुलाकात की। पीड़िता ने पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में दावा किया है कि आरोपी उसे एक होटल में ले गया और धोखे से नशीला पदार्थ खिलाकर उससे बलात्कार किया। पीड़िता ने कहा कि होश आने पर वह अपने आप को आपत्तिजनक स्थिति में पाई।

उसने कहा कि नाराजगी जताने पर आरोपी ने उससे माफी मांगने का नाटक किया और कहा कि वह उससे प्यार करता है और उससे विवाह करना चाहता है। उसने यह भी दावा किया है कि बाद में आरोपी ने पीड़िता को बताया कि वह सेना में नहीं बल्कि खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के लिए काम करता है।

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद वह अपने देश लौट गई,लेकिन साहिल ने शादी करने का झांसा देकर उसे भारत फिर बुलाया। इसके बाद पीड़िता भारत में जुलाई से सितंबर तक रही और इस दौरान वह लगातार उसका यौन उत्पीड़न करता रहा। पीड़िता ने बताया कि गर्भवती होने पर उसने इसकी जानकारी साहिल को दी तो उसने शादी से इनकार कर दिया और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों से उसे ब्लैकमेल किया। पीड़िता ने शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि साहिल ने अपने दोस्त से भी उसका बलात्कार कराया।

इस संबंध में रविवार को थाना सिकंदरा प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि उक्त मामले में मुकदमा दर्ज करके पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी फरार हैं। शर्मा ने बताया कि पीड़िता का बयान आगरा में एक ‘फास्ट ट्रैक’ अदालत की न्यायाधीश हर्षिता के सामने दर्ज कराया गया है।

Web Title: Agra Police Befriended Canadian woman army officer Sahil hotel rape later friend brutalize exploited 3 months left she became pregnant

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे