साथ काम करने वाले दोस्त ने बैनर पर फोटो नहीं लगाया तो चार साल के बेटे को गोली मारकर हत्या की, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2022 14:01 IST2022-10-25T14:00:23+5:302022-10-25T14:01:31+5:30

उत्तर प्रदेशः छत्ता की पुलिस क्षेत्राधिकारी सुकन्या शर्मा ने बताया कि भंडारे और अन्य आयोजनों का ठेका लेने वाले बबलू ने एक बैनर में अपने साथ काम करने वाले जिगरी दोस्त बंटी की तस्वीर नहीं लगायी तो इससे नाराज हो गया।

Agra 4-year old boy killed family friend working together did not put photo on banner shot up police | साथ काम करने वाले दोस्त ने बैनर पर फोटो नहीं लगाया तो चार साल के बेटे को गोली मारकर हत्या की, जानें

पुलिस ने बंटी और टिंका को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Highlightsसुकन्या ने बताया कि जेल से छूटे अपने दोस्त टिंका की मदद से बंटी ने साजिश रची।बबलू के चार साल के बेटे गोल्डी का रविवार को अपहरण कर लिया और दीपावली के दिन कथित रूप से गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बंटी और टिंका को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा में साथ काम करने वाले एक दोस्त ने बैनर पर तस्वीर नहीं लगाने से नाराज होकर दूसरे दोस्त के चार साल के बेटे की गोली मार कर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने जानकारी दी।

 

छत्ता की पुलिस क्षेत्राधिकारी सुकन्या शर्मा ने बताया कि भंडारे और अन्य आयोजनों का ठेका लेने वाले बबलू ने एक बैनर में अपने साथ काम करने वाले जिगरी दोस्त बंटी की तस्वीर नहीं लगायी तो इससे नाराज हो गया। सुकन्या ने बताया कि जेल से छूटे अपने दोस्त टिंका की मदद से बंटी ने साजिश रची।

बबलू के चार साल के बेटे गोल्डी का रविवार को अपहरण कर लिया और दीपावली के दिन कथित रूप से गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि उसने दीपावली का दिन इसलिये चुना क्योंकि खुशी के मौके पर वह बबलू के परिवार को रोता-बिलखता देखना चाहता था।

पुलिस ने बंटी और टिंका को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है और जिससे गोली चली थी, उस तमंचे को भी बरामद कर लिया गया है ।

Web Title: Agra 4-year old boy killed family friend working together did not put photo on banner shot up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे