पेरोल पर जेल से बाहर आते ही बदमाश ने 2 वर्षीय बच्ची से किया रेप, फिर कर दी हत्या

By अनुराग आनंद | Updated: December 31, 2020 10:59 IST2020-12-31T10:57:47+5:302020-12-31T10:59:14+5:30

देर रात वह लड़की के घर में घुस गया और सोते समय उसे उठा लिया। वह उसे पास के वन क्षेत्र में एक अलग स्थान पर ले गया, जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी।

After coming out of jail on parole, the miscreant raped a 2-year-old girl, then murdered her | पेरोल पर जेल से बाहर आते ही बदमाश ने 2 वर्षीय बच्ची से किया रेप, फिर कर दी हत्या

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsबुधवार देर रात लगभग 2 बजे, परिवार ने पाया कि बच्ची गायब थी।आरोपी आदेश पाटिल वृद्धा को देखते ही बच्ची को घर से 25 फीट दूर फेंकने के बाद मौके से भाग गया। 

नई दिल्ली:महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। अपराध की एक भयावह घटना को एक 35 वर्षीय अपराधी ने अंजाम दिया है। हाल ही में पैरोल पर जेल से रिहा हुए बदमाश ने कथित तौर पर क्रूरतापूर्ण बलात्कार के बाद दो वर्षीय आदिवासी बच्ची की हत्या कर दी। बाद में उसने लड़की के बेजान शरीर को उसके घर के पास फेंक दिया और वह फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक, इस दर्दनाक व शर्मनाक मामले में आरोपी आदेश पाटिल के खिलाफ बलात्कार और चोरी समेत अपराध के कई मामले दर्ज हैं। दस दिन पहले उन्हें जेल से पैरोल पर रिहा किया गया था।

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, देर रात वह लड़की के घर में घुस गया और सोते समय उसे उठा लिया। वह उसे पास के वन क्षेत्र में एक अलग स्थान पर ले गया, जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी। घटना के वक्त मृतक लड़की के परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे, जब आरोपी उसे ले गया।

लड़की की परदादी ने आरोपी को बच्ची के शरीर को फेंकते हुए देखा

बुधवार देर रात लगभग 2 बजे, परिवार ने पाया कि बच्ची गायब थी। इसके बाद कुत्तों ने लगभग 4 बजे के आसपास भौंकना और गरजना शुरू कर दिया था। बच्ची की दादी ने कुत्तों का पीछा किया तो उसने देखा कि आरोपी मृत बच्ची को गोद में लिए वापस लौट रहा है। इसके बाद आरोपी आदेश पाटिल वृद्धा को देखते ही बच्ची को घर से 25 फीट दूर फेंकने के बाद मौके से भाग गया। 

परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल गए तब तक वह मर चुकी थी-

घटना के बाद परिजन बच्ची को सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच आरोपी अपने घर चला गया और सो गया। पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस शिकायत के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। इससे पहले भी आरोपी ने इस तरह के कई सारे जघन्य अपराधों को अंजाम दिया है। इसी वजह से पुलिस गिरफ्तार कर उसे जेल भी ले गई थी, बाद में पेरोल पर घर लौटने के बाद अपराधी ने इस घटना के अंजाम दिया।

Web Title: After coming out of jail on parole, the miscreant raped a 2-year-old girl, then murdered her

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे