बिहार: नशे की आदी हो चुकी बेटी ने माता-पिता की कर दी हत्या, निकाह नही होने से थी नाराज, जानें पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: June 4, 2023 15:07 IST2023-06-04T15:03:47+5:302023-06-04T15:07:08+5:30

बिहार के भागलपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के सनोखर थाना क्षेत्र सिलहन खजुरिया पंचायत के कुशहापुर गांव में नशे की आदी बेटी ने निकाह नही होने से नाराज होकर बूढ़े माता-पिता की हत्या कर दी।

Addicted daughter killed her parents, was angry because of not getting married | बिहार: नशे की आदी हो चुकी बेटी ने माता-पिता की कर दी हत्या, निकाह नही होने से थी नाराज, जानें पूरा मामला

बेटी ने कर दी मां-बाप की हत्या (प्रतिकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार के भागलपुर जिले के सनोखर थाना क्षेत्र सिलहन खजुरिया पंचायत के कुशहापुर गांव से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है, जहां नशे की आदी हो चुकी बेटी ने निकाह नही होने से नाराज होकर बूढ़े माता-पिता की हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि कुशहापुर गांव निवासी 70 वर्षीय मुहम्‍मद शमसुद्दीन, 65 वर्षीय बीबी नसीमा और दोनों का बेटा शनिवार रात घर से बाहर सोए हुए थे। 

इसी दौरान, रात में दंपती की बेटी सैदी खातून ने चारपाई के पैर को निकाल कर पिता के सिर पर दे मारा और तब तक मारती रही, जब तक उनकी मौत न हो गई। इसके बाद मां की भी हत्या कर दी। माता-पिता की हत्‍यारोपी बेटी ने अपने भाई पर भी हमला किया, लेकिन वो किसी तरह बच निकला। 

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रविवार सुबह आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। शमसुद्दीन और नसीमा के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि सैदी खातून की दो बार निकाह हो चुका था, लेकिन दोनों बार पति ने छोड़ दिया। इसके बाद वह मानसिक संतुलन खो बैठी और नशे का सेवन करने लगी है। मृतक दंपती के तीन बेटे और तीन बेटिया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Addicted daughter killed her parents, was angry because of not getting married

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे