Hyderabad Road Accident: सड़क पर चल रही थी युवती, तभी पीछे से आई बस फिर...

By अंजली चौहान | Updated: September 15, 2024 11:54 IST2024-09-15T11:51:22+5:302024-09-15T11:54:24+5:30

Hyderabad Road Accident: हैदराबाद में एक महिला को बस ने टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौत हो गई

Accident Caught on Camera in Hyderabad Woman Run Over By RTC Bus While Crossing Road in Kothaguda Disturbing Video Surfaces | Hyderabad Road Accident: सड़क पर चल रही थी युवती, तभी पीछे से आई बस फिर...

Hyderabad Road Accident: सड़क पर चल रही थी युवती, तभी पीछे से आई बस फिर...

Hyderabad Road Accident: सड़क पर होने वाले हादसों से बचने के लिए अक्सर ड्राइवर को संभलकर गाड़ी चलाने की सलाह दी जाती है। मगर इसके बावजूद कई बार चालक से ऐसे जानलेवा हादसे हो जाते हैं जिसमें किसी मासूम की जान चली जाती है।

हैदराबाद में ऐसा ही एक हादसा हुआ है जिसमें बस ड्राइवर के कारण एक मासूम लड़की की जान चली गई। बताया जा रहा है कि कोठागुडा जंक्शन पर शुक्रवार रात को आरटीसी बस की चपेट में आने से 25 वर्षीय के. माधवी की दुखद मौत हो गई।

यह घटना रात करीब 8:30 बजे हुई, जब बरकतपुरा की रहने वाली ब्यूटीशियन माधवी सड़क पार कर रही थी। उसे साफ-साफ देखने के बावजूद, जंक्शन पर थोड़ा मोड़ लेते समय बस चालक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके बाद तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

हादसे के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के समय माधवी काम के बाद घर जा रही थी। 

पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन को जब्त कर लिया है, उस पर लापरवाही के कारण मौत का आरोप लगाया है। 

Web Title: Accident Caught on Camera in Hyderabad Woman Run Over By RTC Bus While Crossing Road in Kothaguda Disturbing Video Surfaces

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे