देश में बढ़ते बलात्कार के मामले किसी महामारी की तरह फैल रहे हैं। देश का कोई भी राज्य ऐसा नहीं है जिसे महिलाओं के लिए शत प्रतिशत सुरक्षित कहा जा सकता है। रोजाना रेप की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला पंजाब के बरनाला शहर का है। जहां एक 22 वर्षीय युवती संग पिछले 8 महीनों संग रेप किया जा रहा था।
रिपोर्ट के मुताबिक 22 वर्षीय युवती को 8 महीने तक बंधक बनाकर लगातार उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़िता के बयान के आधार पर दो महिलाओं सहित सात लोगों पर केस फाइल कर दिया गया है। हालांकि, इस मामले में कुछ पुलिस कर्मियों ने पहले आरोपियों को बचाने की कोशिश की थी। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस द्वारा उसे एफआईआर वापस लेने के लिए डाराया-धमाकाया गया था।
तीन थानेदारों को किया गया सस्पेंड
मामले की जानकारी जब आगे बढ़ी तो पीड़िता को डराने धमकाने के आरोप में तीन थानेदारों को सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया और मजिस्ट्रेट ने पीड़िता का बयान दर्ज किया। पीड़िता के अलावा उसके घरवालों ने भी पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। पीड़िता एवं उसके परिजनों ने खुद की जान को खतरा बताया है।
पीड़िता के भाई ने बताई पूरी कहानी
पीड़िता के भाई ने कहा कि 24 जून 2020 को उनके घर किराए पर रहने वाली एक महिला आई थी। महिला ने उसकी बहन को बहला-फुसलाकर अकाली दल के नेता के भाई के घर ले गई जहां उन्होंने मिलकर उसे कुछ पीला दिया, जिससे उसकी बहन बेहोश हो गई। इसके बाद से उसकी बहन को कभी भठिंडा तो कहीं और लेकर ये सभी लोग घूमते रहे। भाई के मुताबिक जब भी वह पुलिस से मदद मांगने जाता पुलिस उल्टा उसे ही परेशान करने लगती थी।
जबरदस्ती शादी करा बेचने की भी हुई कोशिश
भाई ने बताया कि उसके बाद इन लोगों ने 17 दिन उनकी बहन को बरनाला में रखा और उसके बाद वह उसे जिले के पंधेर गांव में ले गए। जहां उसकी जबरदस्ती शादी करा दी गई। वह कहते हैं कि उसकी लड़की की शादी के नाम पर भी 70 हजार रुपए लिए गए थे। वह कहते हैं कि जब वह बरनाला में शिकायत दर्ज कराने गए थे। थानेदार ने उनसे पैसों की मांग की थी। वहीं अब बीती 23 फरवरी को सूचना मिली की लड़की बरनाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती है।