नई दिल्ली, 6 अगस्त: दिल्ली के मुखर्जी नगर के एक स्कूल में साढ़े तीन साल छात्रा से छेड़छाड़ की खबर सामने आई है। घटना सामने आने के बाद मामला पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस मामले को पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है।
छात्रा के पिता ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले ही छात्रा के चेहरे पर निशान देखा गया था।
इसके बाद इस बात की जानकारी घरवालों ने स्कूल प्रसाशन को दी। लेकिन तब मामूली चोट समझकर इस मामले को वही शांत कर दिया गया।
इसके बाद जब हाल ही में उसके शरीर पर वैसे ही निशान देखा गया। तब परिजनों ने इस बात मी जानकारी पुलिस को दी।हालांकि पुलिस अधिकारीयों का मानना था कि यह कोई स्किन प्रॉब्लम है। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जांच के दौरान जब पुलिस ने स्कूल का सीसीटीवी के भी सारे फूटेज निकलवाया है। इसके साथ ही छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा गया है।