झारखंड के पलामू में एक शख्स ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, विक्षिप्त बेटे ने लाश को नोच-नोच कर खाया

By एस पी सिन्हा | Updated: May 11, 2019 18:51 IST2019-05-11T18:51:24+5:302019-05-11T18:51:24+5:30

मामला पलामू जिला स्थित पांकी थाना क्षेत्र के डंडार गांव में सुरेश मोची ने घरेलू कलह से तंग आकर 3 दिन पहले अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त सुरेश और उसका 12 वर्षीय बेटा ही घर में थे. बच्चा मानसिक रूप से विक्षिप्त है. तीन दिन से वह अपने पिता की लाश के साथ कमरे में मौजूद था.

A Heartbreaking incident happened in jharkhand, father committed suicide and son mental disturb son ate body | झारखंड के पलामू में एक शख्स ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, विक्षिप्त बेटे ने लाश को नोच-नोच कर खाया

image source- Dainik Bhaskar

Highlightsघटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घटना के वक्त सुरेश और उसका 12 वर्षीय बेटा ही घर में थे. बच्चा मानसिक रूप से विक्षिप्त है.

झारखंड के सुदूरवर्ती जिला पलामू से एक दिल दहला देने वाला दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां घरेलू विवाद से परेशान एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं उसके विक्षिप्त बेटे ने व्यक्ति की सड़ी हुई लाश को नोच-नोच कर खाया. 

शव का दुर्गंध आने पर स्थानीय ग्रामीणों ने घर का दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया तो अंदर का माजरा देखकर सन्न रह गए. कमरे में मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटे के शरीर में खून के निशान व मुंह में पिता के सड़े हुए मांस मिले.

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामला पलामू जिला स्थित पांकी थाना क्षेत्र के डंडार गांव में सुरेश मोची ने घरेलू कलह से तंग आकर 3 दिन पहले अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

घटना के वक्त सुरेश और उसका 12 वर्षीय बेटा ही घर में थे. बच्चा मानसिक रूप से विक्षिप्त है. तीन दिन से वह अपने पिता की लाश के साथ कमरे में मौजूद था. 

शव से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा. अंदर का दृश्य देखकर लोग सन्न रह गये. लोगों ने देखा कि घर का मालिक सुरेश मोची फांसी के फंदे से झूल रहा था. उसका 12 साल का बेटा उसके पास खड़ा था. उसके शरीर पर खून लगे थे. उसके मुंह में पिता का सड़ा हुआ मांस था.

लोगों ने बताया कि तीन दिन से कमरे में बंद इस मंदबुद्धि लड़के ने अपने पिता की सड़ी हुई लाश से नोंच-नोंच कर मांस खा रहा था. वहीं, बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी कथित रूप से अपने देवर की हत्या कर एक बेटी के साथ 24 दिसंबर 2018 से फरार है. 

आरोप है कि इसके बाद से सुरेश मानसिक तनाव में था. मृतक के दो बेटे हैं, जिसमें एक बाहर काम करने गया है, जबकि 12 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त बेटा आत्महत्या के वक्त उसी घर में मौजूद था.

पिछले 3 दिन से वह अपनी पिता के शव के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Web Title: A Heartbreaking incident happened in jharkhand, father committed suicide and son mental disturb son ate body

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे