बिहार में वैशाली जिले में तीन दरिंदों के द्वारा गर्भवती बकरी के सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला आया सामने

By एस पी सिन्हा | Updated: August 1, 2024 15:24 IST2024-08-01T15:24:30+5:302024-08-01T15:24:30+5:30

बताया जाता है कि कदम चौक के पास बुधवार की दोपहर तीन बहसी दरिंदों ने नशे की हालत में एक बकरी को सुनसान जगह पर ले जाकर बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया।

A case of gang rape of a pregnant goat by three brutes has come to light in Vaishali district of Bihar | बिहार में वैशाली जिले में तीन दरिंदों के द्वारा गर्भवती बकरी के सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला आया सामने

बिहार में वैशाली जिले में तीन दरिंदों के द्वारा गर्भवती बकरी के सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला आया सामने

Highlightsदरिंदों ने नशे की हालत में एक बकरी को सुनसान जगह पर ले जाकर बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म कियाइस घटना में खून से लथपथ बकरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तब लोगों को देखते ही दो युवक मौके से फरार हो गए, जबकि एक को पकड़ लिया गया

पटना: बिहार में वैशाली जिले के महुआ थाना इलाके से हैवानियत की सारी हदें पार करने का मामला सामने आया है, जहां तीन बहसी दरिंदों ने मिलकर एक गर्भवती बकरी को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना की खबर पूरे गांव में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और सुनकर लोग हैरान रह गए। जिसके बाद लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों को देख दो कुकर्मी मौके से फरार हो गए, जबकि तीसरा लोगों के हत्थे चढ़ गया। जब तक पुलिस नहीं पहुंची तब तक पकड़े गये आरोपी को लोगों ने कुर्सी में बांधकर रखा। 

बताया जाता है कि कदम चौक के पास बुधवार की दोपहर तीन बहसी दरिंदों ने नशे की हालत में एक बकरी को सुनसान जगह पर ले जाकर बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। इस घटना में खून से लथपथ बकरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग दौड़े तब लोगों को देखते ही दो युवक मौके से फरार हो गए। जबकि तीसरा युवक काफी नशे में था और वह भाग नहीं सका। 

ऐसे में ग्रामीणों ने उसे मौके से पकड़ लिया और कुर्सी में बांधे रखा। जिसके बाद डायल 112 पर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी हैरान रह गई। फिर मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले ग्रामीणों ने आरोपी को किया। पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम सोनू कुमार बताया। उसका कहना है कि उसने ताड़ी पी रखी थी और उसके साथ दो और लड़के थे। दोनों मेरे दोस्त हैं, उनमें से एक अविनाश है। दोनों साथी भी नशा में था। हम बकरी के साथ कुछ नहीं किये हैं। 

इसके बाद आरोपी को लेकर पुलिस थाना गई और उससे पूछताछ की गयी। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया की घटना की सूचना मिली थी कि बकरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। लेकिन बकरी के मालिक ने इस संबंध में अभी कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। वो जब आवेदन देगें तब पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी।

Web Title: A case of gang rape of a pregnant goat by three brutes has come to light in Vaishali district of Bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे