6 साल की मासूम के साथ 50 साल का अधेड़ कर रहा था रेप, सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया आरोपी, जानिए पूरा मामला
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 14, 2022 18:38 IST2022-02-14T18:30:55+5:302022-02-14T18:38:14+5:30
कांस्टेबल लाभराम सिरोही के अभय कमांड सेंटर में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी कर रहे थे, तभी उन्हें अपनी मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति छोटी सी बच्ची के साथ संदिग्ध तौर पर घूमते हुए नजर आया। थोड़े ही समय के बाद आरोपी मासूम को एक पार्क में ले जाता है और उसे अपनी हैवानियत का शिकार बनाता है।

6 साल की मासूम के साथ 50 साल का अधेड़ कर रहा था रेप, सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया आरोपी, जानिए पूरा मामला
जयपुर: 50 साल के अधेड़ द्वारा एक 6 साल मासूम के साथ दरिंदगी करते हुए आरोपी को पुलिस ने जुर्म को अंजाम देते हुए गिरफ्तार कर लिया। ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि पुलिस कमांड सेंटर में ड्यूटी कर रहे एक पुलिस कांस्टेबल ने मामले में सतर्कता दिखाई और आरोपी रंगे हाथों पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
घटना सिरोही जिले की बताई जा रही है। इस मामले में महिला थाने ने आरोपी पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत अपहरण और रेप के मामले में दर्ज किया है।
वहीं जब पुलिकर्मी की सतर्कता की जानकारी सूबे के सीएम अशोक गहलोत को मिली तो उन्होंने फोन करके पुलिसकर्मी से बात की और उसके प्रयासों की सराहना करते हुए ट्विटर पर जानकारी को साझा की, जिसमें उन्होंने बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सिरोही में 10 फरवरी की शाम पार्क में बालिका से अश्लील हरकत करते व्यक्ति को पुलिस ने अभय कमांड सेंटर में सीसीटीवी में देख महज 4 मिनट में पहुंचकर बच्ची को किसी घटना का शिकार होने से बचा लिया। कांस्टेबल श्री लाभूसिंह से फोन पर बात कर उन्हें व पुलिस गश्ती दल को कर्तव्यपरायणता हेतु शाबाशी दी।"
सिरोही में 10 फरवरी की शाम पार्क में बालिका से अश्लील हरकत करते व्यक्ति को पुलिस ने अभय कमांड सेंटर में CCTVमें देख महज 4मिनट में पहुंचकर बच्ची को किसी घटना का शिकार होने से बचा लिया।कांस्टेबल श्री लाभूसिंह से फोन पर बात कर उन्हें व पुलिस गश्ती दल को कर्तव्यपरायणता हेतु शाबाशी दी pic.twitter.com/HNVzrDu7PC
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 14, 2022
जानकारी के मुताबित कांस्टेबल लाभराम सिरोही के अभय कमांड सेंटर में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी कर रहे थे, तभी उन्हें अपनी मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति उस छोटी सी बच्ची के साथ संदिग्ध तौर पर घूमते हुए नजर आया।
आरोपी के हावभाव से कांस्टेबल लाभूराम को उस पर शक हुआ तो अन्य सीसीटीवी कैमरों से उसके मोटरसाइकिल को ट्रैक करना शुरू किया। थोड़ी ही देर में वो देखते हैं कि आरोपी मासूम को एक पार्क में ले जाकर अपनी हैवानियत को अंजाम दे रहा था। इसके बाद लाभूराम ने फौर मामले की जानकारी कोतवाली थाने के पुलिस अधिकारियों को दी।
इस मामले में सिरोही के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि कोतवाली थाने ने तुरंत वायरलेस पर इसकी सूचना प्रसारित की और चार मिनट के भीतर एक गश्ती वाहन फौरन मौके पर पहुंची और आरोपी को लड़की के साथ रेप करते हुए रंगे हाथों गिरफ्चार कर लिया।
उसके बाद गश्ती वाहन आरोपी के साथ लड़की को लेकर सीधे थाने पहुंची, जहां पर लड़की के परिजनों को बी सूचना दी गई। वह भी सूचना मिलने के बाद फौरन थाने पहुंचे। आरोपी पर विधि सम्मत सभी धाराएं लगाई गई हैं।
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उस हैवान अधेड़ को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत अपहरण और रेप के मामले में आरोपी बनाया गया है और अब उसका चालान करके कोर्ट में पेश किया जाएगा।