नोएडा में धारा 144 का उल्लंघन करने के लिए 65 व्यक्ति गिरत्फ्तार

By भाषा | Updated: April 29, 2020 10:22 IST2020-04-29T00:26:03+5:302020-04-29T10:22:44+5:30

पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर के मीडिया इकाई प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 की वजह धारा 144 एवं लॉकडाउन लागू है।

65 people arrested for violating Section 144 in Noida | नोएडा में धारा 144 का उल्लंघन करने के लिए 65 व्यक्ति गिरत्फ्तार

नोएडा में धारा 144 का उल्लंघन करने के लिए 65 व्यक्ति गिरत्फ्तार

नोएडा: कोविड-19 के प्रसार पर रोक के लिए जनपद गौतम बुद्ध नगर में लागू धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस ने मंगलवार को 16 मामले दर्ज करके 65 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर के मीडिया इकाई प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 की वजह धारा 144 एवं लॉकडाउन लागू है।

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन एवं धारा 144 का उल्लंघन करने पर मंगलवार को 16 मामले दर्ज किये गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 65 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 612 वाहनों की जांच की। 191 वाहनों का चालान काटा गया, जबकि एक वाहन सीज किया गया। उन्होंने बताया कि 200 जांच बिंदुओं पर बैरियर लगाकर पुलिस 24 घंटे जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली से आने वाले लोगों का प्रवेश जनपद गौतम बुद्ध नगर में बंद कर दिया गया है। जनपद के सभी प्रवेश बिंदु पर बैरियर लगाकर प्रवेश निषेध का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। 

Web Title: 65 people arrested for violating Section 144 in Noida

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे