लाइव न्यूज़ :

अवैध हथियार की तस्करी मे लिप्त 4 गिरफ्तार,  6 देशी पिस्टल व कारतूस  पुलिस ने किए जप्त

By संजय परोहा | Updated: November 13, 2018 23:34 IST

अवैध हथियार की तस्करी करने वालों को पुलिस ने धर दबोचा है। इनके  पास से हथिहार भी बरामद हुए हैं।

Open in App

अवैध हथियार की तस्करी करने वालों को पुलिस ने धर दबोचा है। इनके  पास से हथिहार भी बरामद हुए हैं। 734/18 , 735/18 , 736/18, 737/18 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट   के तहत पुलिस ने इन पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने की तस्करी मे लिप्त 4 गिरफ्तार 6 देशी पिस्टल 6 जिन्दा कारतूस जप्त किया है।

गिरफ्तार आरोपीः  

1. जितेन्द्र उर्फ जित्तू बरबटी पिता सेवाराम महोबिया उम्र 33 वर्ष निवासी नीमखेड़ा थाना बरेला     (जप्त 02 देशी पिस्टल 02 जिन्दा कारतूस)

2.  सोनू उर्फ लकी रजक पिता द्वारका प्रसाद रजक उम्र 30 वर्ष निवासी कटियाघाट थाना बरेला (जप्त 02 देशी पिस्टल 02 जिन्दा कारतूस)

3. शीलेन्द्र तेलंगा उर्फ राघव पिता मूलचंद उम्र 19 वर्ष निवासी संजय गांधी नगर टीव्ही टावर थाना केन्ट  (जप्त 01 देशी पिस्टल 01 जिन्दा कारतूस)

4. देवेन्द्र समद उर्फ कर्नल पिता संजय समद उम्र 22 वर्ष निवासी नर्मदा डेकोरेटर्स लकडगंज बेलबाग (जप्त 01 देशी पिस्टल 01 जिन्दा कारतूस)

        पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.)  द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2018 को दृष्टिगत रखते हुए समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ की तस्करी मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

    आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री शिवेश सिंह बघेल तथा अति. पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डॉ. संजीव ऊइके, नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री हंसराज सिंह (भा.पु.से)  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारीयों एवं क्राईम ब्रांच की टीम तथा थानों मे पदस्थ आधिकारी तथा कर्मचारियों एवं मुखबिरों को अवैध हथियारों, मादक पदार्थों की तस्करी मे लिप्त आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया था । 

        दिनांक 12/11/18 को क्राईम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मदन महल दरगाह पहाडी के पास अपराधी प्रवृत्ती का एक व्यक्ति अपनी कमर मे अवैध हथियार खोंसे हुये बेचने की फिराक मे खडा है उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

         वरिष्ठ अधिकारियो के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी गढा श्री शफीक खान के हमराह थाना स्टाफ एवं का्रईम ब्रांच की टीम द्वारा दबिश देते हुए मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को पकडा एवं तलाशी ली तो पेन्ट की कमर मे एक  देशी पिस्टल दायें तरफ एवं एक देशी पिस्टल बायें तरफ खोंसे हुये एवं दो जिन्दा कारतूस रखे हुये मिला, नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जितेन्द्र उर्फ जित्तू बरबटी पिता सेवाराम महोबिया उम्र 33 वर्ष निवासी नीमखेडा थाना बरेला का बताया।

     इसी प्रकार विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर बदनपुर पहाड़ी शारदा मंदिर चौक के पास दबिश देकर सोनू उर्फ लकी रजक पिता द्वारका प्रसाद रजक को  कमर मे खोंसे हुए दो देशी पिस्टल एवं दो जिन्दा कारतूस रखे हुये तथा गुप्ता नगर बड़ा पत्थर. के पास दबिश देकर शीलेन्द्र तिलंगा पिता मूलचंद तिलंगा निवासी केन्ट को कमर मे एक देशी पिस्टल खोंसे हुए एवं एक जिन्दा कारतूस रखे तथा  इसी प्रकार मेडीकल के पीछे भेड़ाघाट रोड पर दबिश देकर देवेन्द्र समद उर्फ कर्नल पिता संजय समद को कमर मे एक देशी पिस्टल खोंसे हुए एवं एक जिन्दा कारतूस रखे हुये पकडा गया उक्त चारों आरोपियों के विरूध थाना गढा में प्रथक-प्रथक धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए हथियार किन किन लोगों को बेचें है के संबंध मे पूछताछ की जा रही है । पूछताछ पर इनसे और भी हथियार बरामद होने की संभावना है ।

    प्रारंभिक पूछताछ पर पकड़े गये उक्त आरोपी जिला दमोह से पिस्टल लाना बता रहे है जिसके संबंध मे तस्दीक की जा रही है साथ ही उक्त पकडे गये चारों आरोपी आदतन अपराधी प्रवृत्ती के है। जितेन्द्र उर्फ जित्तू बरबटी  पर थाना बरेला मे मारपीट व अवैध हथियार रखने, तथा सोनू उर्फ लकी रजक पर थाना बरेला में मारपीट करने, देवेंद्र समद उर्फ कर्नल पर थाना बेलबाग मे मारपीट व हत्या जैसे गंभीर मामले पंजीबद्ध है । 

     अब तक की कार्यवाही मे पकडे गये चार आरोपियों से 06 देशी पिस्टल 06 जिंदा कारतूस जप्त किये गये है।

उल्लेखनीय भूमिका-आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पूछताछ पर फायर आर्म्स जप्त करने मे थाना प्रभारी गढा श्री शफीक खान क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह , विजय शुक्ला , आरक्षक राहुल सेंगर , मोहित , बीरबल , ब्रम्हप्रकाश, आनंद तिवारी , तथा थाना गढ़ा के उप निरीक्षक पूजा चौकसे, परिवीक्षाधीन उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते , गनपत मर्सकोले , प्रधान आरक्षक दयाशंकर, आरक्षक पुरूषोत्तम, नीरज तिवारी, का विशेष योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की हैं। 

टॅग्स :क्राइम
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतबिहार में भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों से पिछले छह महीनों में गायब हो गईं 100 से अधिक लड़कियां, लाखों-करोड़ों का मुनाफा कमा रहे हैं मानव तस्कर

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार