दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में एक 55 वर्षीय महिला की कथित तौर पर मृत पाई गई। महिला का शव पुलिस को गुलाबी बाग इलाके स्थित उसके घर से ही बरामद हुआ है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
महिला का शव बरामद होने से इलाके में इस घटना को लेकर सनसनी मच गई है। पुलिस ये पता लगाने की कोशि कर रही है कि महिला की मौत कैसे हुई। पुलिस ने इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है।