केरल में 54 दिन की बच्ची को थप्पड़ मारकर खाट पर फेंका, हालत नाजुक, 24 घंटे महत्वपूर्ण

By भाषा | Updated: June 22, 2020 21:27 IST2020-06-22T21:12:32+5:302020-06-22T21:27:04+5:30

केरल में दर्दनाक घटना सामने आया है। एक आदमी ने 54 दिन की बच्ची को थप्पड़ मारकर खाट पर फेंक दिया। हालत गंभीर है। सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत नाजुक है।

54-day-old girl Kerala slapped and thrown on cot condition critical 24 hours critical | केरल में 54 दिन की बच्ची को थप्पड़ मारकर खाट पर फेंका, हालत नाजुक, 24 घंटे महत्वपूर्ण

पुलिस ने कहा कि स्वभाव से तुनकमिजाज और शराब के आदी थॉमस को बच्ची के पितृत्व पर शक था और संभवत: इसी वजह से उसने उस पर हमला किया।

Highlightsपुलिस ने कहा कि उसके खिलाफ भारतीय दंड सहिंता 307 समेत विभिन्न धाराओं और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नेपाल से संबंध रखने वाले शाइजू थॉमस (40) को उसकी पत्नी की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है।निजी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती है। उसकी हालत गंभीर है क्योंकि उसके मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा है।

कोच्चिः केरल के कोच्चि जिले में एक व्यक्ति के अपनी 54 दिन की बच्ची को कथित रूप से थप्पड़ मारने और उसे खाट पर फेंकने के बाद बच्ची के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत नाजुक है।

पुलिस ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नेपाल से संबंध रखने वाले शाइजू थॉमस (40) को उसकी पत्नी की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि उसके खिलाफ भारतीय दंड सहिंता 307 समेत विभिन्न धाराओं और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि बच्ची कोलेनचेरी में एक निजी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती है। उसकी हालत गंभीर है क्योंकि उसके मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने कहा कि स्वभाव से तुनकमिजाज और शराब के आदी थॉमस को बच्ची के पितृत्व पर शक था और संभवत: इसी वजह से उसने उस पर हमला किया।

पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बच्ची को बृहस्पतिवार को पीटे जाने के बाद निकटवर्ती कोलनचेरी में एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि बच्ची को कई बार दौरे पड़ चुके हैं और अगले 24 घंटे उसके लिये महत्वपूर्ण हैं।

बच्ची को शुरू में यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर अंगामाली में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने बताया कि बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बाद में दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया। बच्ची के पिता ने जब डॉक्टरों को बताया कि बच्ची चारपाई से गिरकर घायल हुई है तो उन्हें उसके दावों पर विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी शाइजू थॉमस (40) से पूछताछ की और उसकी नेपाली पत्नी के बयान के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है।

महाराष्ट्र : एक महिला ने अस्पताल बिल्डिंग के पांचवें तल से कूद कर अपनी जान दी

पुणे में सोमवार को 36 साल की एक महिला ने एक प्रमुख अस्पताल के पांचवें तल से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। इसी अस्पताल में उसके बेटे का इलाज चल रहा है। समर्थ पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि सीमा बलानी नामक इस महला ने रविवार को यहां अस्पताल में 13 वर्षीय अपने बेटे को भर्ती कराया था क्योंकि उसे मधुमेह एवं गुर्दे की बीमारी थी और उसकी कोविड-19 जांच की रिपोर्ट का इंतजार है। तीन महीने पहले सीमा का पति कैंसर से मर गया था।

अधिकारी के अनुसार बलानी ने अस्पताल के पांचवें तल से कूद कर खुदकुशी कर ली। उन्होंने कहा, ‘‘यह अतिवादी कदम उठाने से पहले उसने कमरे में एक छोटा नोट लिखकर छोड़ा कि उसके बेटे की देखभाल की जाए। उसी कमरे में इस बच्चे का इलाज चल रहा है।’’

उनके मुताबिक जमैका में रहने वाली महिला अपने पति के इलाज के लिए अपने परिवार के साथ भारत आई थी। पति को कैंसर था। अधिकारी ने कहा, ‘‘ उसके पति की तीन महीने पहले मौत हो गयी। ऐसा लगता है कि महिला अपने पति की मौत और बेटे की बीमीरी से तनावग्रस्त हो गयी थी।’’ उन्होंने कहा कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: 54-day-old girl Kerala slapped and thrown on cot condition critical 24 hours critical

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे