हैदराबाद के निजामाबाद जिले में पुलिस ने 50वर्षीय प्रौढ़ के खिलाफ दो नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने प्राप्त शिकायत के आधार पर बताया कि चार दिन पहले आरोपी सात और आठ साल की दो बच्चियों को चॉकलेट का लालच दे कर येडापल्ली में एक सुनसान जगह पर ले गया और कथित तौर पर उनके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। राजस्थान के चुरू में 4 जुलाई को भी एक खबर सामने आई थी जहां अपराधियों ने एक विधवा महिला के साथ बलात्कार की साजिश का अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार चूरू में बीमार पिता के लिये दवा लाने जा रही 32 साल की विधवा महिला को अगवा कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीडिता को हनुमानगढ के पल्लु में 10 दिनों तक बंधक बनाकर भी दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
चॉकलेट का लालच दे कर 50 साल के अधेड़ ने दो बच्चियों से किया बलात्कार, आरोपी फरार
By भाषा | Updated: July 6, 2020 05:02 IST