पाकिस्तान के तेल डिपो में लगी आग, चार की मौत

By भाषा | Updated: June 9, 2020 14:14 IST2020-06-09T14:11:15+5:302020-06-09T14:14:03+5:30

तेल डिपो का मालिक आग लगते ही फरार हो गया. घटना की जांच जारी है.

4 killed in fire at oil depot in Pakistan | पाकिस्तान के तेल डिपो में लगी आग, चार की मौत

पाक के तेल डिपो में आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअधिकारियों ने कहा है कि जांच के बाद दोषियों को सजा मिलेगीतेल डिपो में 30 से ज्यादा कर्मचारी काम करते थे

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर में तेल के एक डिपो में भयानक आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। मंगलवार को एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आग लगी और मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं तथा घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है। बचाव दल के साथ दमकल के 16 वाहन आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

जिला आपदा अधिकारी एहतिशाम वाहला ने मीडिया को बताया कि न तो जिला प्रशासन और न ही पुलिस को इस क्षेत्र में तेल डिपो होने की जानकारी थी। अधिकारियों ने बताया कि 30 से ज्यादा कर्मी इस डिपो में काम करते थे। यहां अवैध तरीके से काम चल रहा था। ज्यादातर कर्मी सुरक्षित हैं। तेल डिपो का मालिक आग की घटना के बाद भागने में सफल रहा। अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जाएगी और दोषी को सजा मिलेगी।

 

Web Title: 4 killed in fire at oil depot in Pakistan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे