लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर पीछा कर शख्स करने लगा मास्टरबेट, ट्विटर पर महिला ने बताई आपबीती

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 18, 2019 10:29 IST

महिला के मुताबिक ट्विटर पर बात शेयर करने के बाद पुलिस एक्शन में आई है। महिला का दावा है कि आरोपी शख्स की पुलिस ने पहचान भी करा ली है। गुरुग्राम के पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने इस बात की पुष्टि की है।

Open in App
ठळक मुद्देमहिला मूल रूप से दिल्ली की रहनेवाली हैं। महिला ने कहा है कि वो अपने हक और सुरक्षा के लिए इस आरोपी को सजा दिलवाकर रहेंगी। महिला ने कहा- महिलाओं को फ्री यात्रा नहीं, बेहतर सुरक्षा चाहिए।

दिल्ली मेट्रो स्टेशन और उसके परिसर यूं तो महिलाओं के लिए काफी सुरक्षित माने जाते हैं। लेकिन गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर एक महिला के साथ बेहद की शर्मनाक हादसा हुआ है। दिल्ली की रहने वाली 29 वर्षीय महिला का आरोप है कि गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के स्वचालित सीढ़ियों (escalator) पर एक आदमी उसके सामने ही मास्टरबेट करने लगा। महिला के मुताबिक घटना 14 जून की है। 

महिला के दावों के मुताबिक, वह  येलो लाइन के मेट्रो से उतरने के बाद बाहन निकलने के लिए निकास गेट की ओर बढ़ रही थी। तभी उस शख्स ने उसका पीछा किया और स्वचालित सीढ़ियों पर मास्टरबेट करने लगा। 

हिन्दुस्तान टाइम्स के वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक, इस घटना के बाद महिला ने फेसबुक के मैसेंजर ऐप के जरिए  गुड़गांव पुलिस को सारी घटना के बारे में जानकारी दी। लेकिन पुलिस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद महिला शिकायत लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के अधिकारियों के पार गई। महिला ने उसके बाद सीसीटीवी फुटेज को निकाल कर आरोपी की पहचान करने के बाद पुलिस को फिर सूचना दी। लेकिन पुलिस ने फिर कोई प्रतिकिया नहीं दी। 

महिला का कहना है, इन 2 दिनों में मैं यही सोचती रही कि गुड़गांव में रहूं या शहर छोड़ दूं, लेकिन फिर मैंने फैसला किया कि मेरे साथ जो हुआ उसके बारे में बोलना ही सही विकल्प है। 

महिला ने ट्विटर के जरिए बताई पूरी कहानी 

महिला ने कहा, ''14 जून 2019 की रात 9.25 के करीब का वक्त था। मैं अपने दोस्त से मिलने गुरुग्राम गई थी। येलो लाइन के मेट्रो से उतरने के बाद मैं गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद एक शॉप से अपने लिए एक टॉप ली। उसके बाद मैं स्वचालित सीढ़ियों  (escalator) से उतरने लगी। जिस पर भीड़ भी थी। लेकिन मुझे लगा कि मेरे पीछे कुछ गलत हो रहा है। मैं पीछे मुड़ी। वहां एक अजनबी खड़ा था और मुझे घूर-घूरकर देख रहा था। वह मुझे देखकर मास्टरबेट करने लगा। मैं चौंक गई और डर भी गई। मैंने उसके बाद शख्स से सीधा सवाल किया और एक थप्पड़ जड़ दिया। जब मैंने उस शख्स को थप्पड़ मारा तो वह  मेरे साथ गाली-गलौच करने लगा। वहां आस-पास के लोगों ने मेरी कोई मदद नहीं की। मैंने यात्रियों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए चिल्लाना भी शुरू किया लेकिन हेल्प के लिए कोई नहीं आया। उसके बाद वो शख्स वहां से भागने लगा लेकिन मुझे घूरता हुआ जा रहा था। मैं भागकर सबसे पहले पुलिस चौकी के पास गई लेकिन वो बंद पड़ हुआ था। वहां कोई भी पुलिस नहीं था।''

महिला के मुताबिक ट्विटर पर बात शेयर करने के बाद पुलिस एक्शन में आई है। महिला का दावा है कि आरोपी शख्स की पुलिस ने पहचान भी करा ली है। गुरुग्राम के पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, "ट्विटर पर महिला की शिकायत का संज्ञान लेने के बाद, मेट्रो पुलिस स्टेशन का एक अधिकारी उसके पास पहुंचा और उसने पुलिस से एक लिखित शिकायत दर्ज करने के लिए कहा क्योंकि यह कानूनी औपचारिकता थी।"

महिला ने कहा- फ्री यात्रा नहीं, बस सुरक्षा दीजिए

महिला ने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा है, ''मैंने एक शख्स को थप्पड़ मारा क्या पुलिस के कार्रवाई के लिए उचित नहीं था। क्या ये मेट्रो में सुरक्षा अलार्म के लिए जरूरी नहीं था। हमें (महिलाओं) को मुफ्त में यात्रा मत दीजिए। हम बस देश की सरकार और राज्य सरकार से बस सुरक्षा चाहते हैं। लेकिन फिलहाल कोई भी सरकार ऐसे करने में सफल नहीं हो पा रही है। हम बिना डर के क्या घूम भी नहीं सकते हैं। क्या रात के 9.25 बहुत अधिक समय हो गया था? ''

महिला मूल रूप से दिल्ली की रहनेवाली हैं। महिला ने कहा है कि वो अपने हक और सुरक्षा के लिए इस आरोपी को सजा दिलवाकर रहेंगी। 

टॅग्स :दिल्ली मेट्रोदिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशनगुरुग्राम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMCD by-election: दिल्ली मेट्रो ने एमसीडी उपचुनाव के लिए बदला टाइम, जानें कब चलेगी पहली मेट्रो

कारोबारLPG Price Cut: खुशखबरी! इन शहरों में 300 रुपये सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, चेक करें नए रेट्स

भारतDelhi Student Suicide: सेंट कोलंबा स्कूल के 4 शिक्षक निलंबित, छात्र के आत्महत्या केस में 5 बड़े खुलासे

क्राइम अलर्टघर खरीदारों से 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी?, राजद प्रमुख लालू प्रसाद परिवार के करीबी रियल एस्टेट कारोबारी अमित कात्याल अरेस्ट

भारतDelhi Metro: लाल किले के पास ब्लास्ट के कुछ दिनों बाद DMRC ने यात्रियों के लिए लिया फैसला, लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट खोले

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टVIDEO: यूपी के मुरादाबाद में बुर्का पहने चोरों ने PNB का एटीएम उखाड़कर ले गए, CCTV में कैद पूरी वारदात

क्राइम अलर्टBallia crime news: शादी का झांसा देकर 2 साल से बार-बार बनाए शारीरिक संबंध, दिनेश पासवान ने प्रेमिका से कहा- मुझे शादी नहीं करनी

क्राइम अलर्टखाना नहीं बनाई हो, पत्नी निशा शर्मा ने किया मना तो पति संजय ने साड़ी से गला घोंटकर हत्या की और शव को झाड़ियों में फेंका, सबूत छिपाने के लिए साड़ी जलाया

क्राइम अलर्ट60 दिन पहले दोस्ती, 14 वर्षीय किशोरी को बाइक से स्कूल छोड़ने की पेशकश, 18 वर्षीय शख्स सुनसान जगह लेकर जाकर किया रेप

क्राइम अलर्टसुपौलः मौलवी और शादीशुदा महिला को आपत्तिजनक हालत पकड़ा, भीड़ ने पेड़ से बांधकर की पिटाई