ठळक मुद्देVIRAL VIDEO: अहमदाबाद में नकाबपोश महिला 28 किलो चांदी लेकर फरारVIRAL VIDEO: 28 किलो चांदी लेकर फरार हुई 'चोरनी', सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात!
28 KG Silver Robbery from Gujarat:गुजरात के अहमदाबाद से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में एक महिला चोर पलक झपकते ही 28 किलो चांदी ले उड़ी। इतनी फुर्ती किसी लूट में आपने शायद ही देखी होगी, नकाबपोश महिला के साथी पहले से मोटरसाइकिल पर इंतजार में बैठा होता है और चोरनी चांदी से भरा बैग लेकर मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो जाती है। ये घटना गुजरात के अहमदाबाद में कृष्णनगर इलाके की बताई जा रही है। सीसीटीवी में कैद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @himansulive नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है।