पति ने किए इंजीनियर पत्नी के सिर के दो टुकड़े, घरवालों ने कहा- इस वजह से था डिप्रेश

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 11, 2018 11:36 IST2018-01-11T11:26:49+5:302018-01-11T11:36:53+5:30

पत्नी की हत्या का आरोपी फरार है। दोनों की दो साल साल पहले ही शादी हुई थी।

24-year old engineer wife killed by husband in Greater Noida uttar pradesh | पति ने किए इंजीनियर पत्नी के सिर के दो टुकड़े, घरवालों ने कहा- इस वजह से था डिप्रेश

engineer wife

उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली इलाके में रहने वाली 24 वर्षीय इंजीनियर ऋचा सिसोदिया की हत्या कर दी गयी है। हत्या का शक ऋचा के पति पर है। आरोप है कि उसके पति कुलदीप ने धारदार हथियार से ऋचा के सिर के दो टुकड़े कर दिए। हत्या के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। ऋचा को इस गंभीर हालत में भी उसके ससुर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने ऋचा को मृत घोषित कर दिया। 

फिलहाल पुलिस ने शव को लेकर  पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ऋचा के ससुर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।  घरवालों के मुताबिक  ऋचा और उसका आरोपी पति कुलदीप दोनों इंजीनियर थे लेकिन कुलदीप ने सिविल सर्विस की तैयारी की वजह से नौकरी नहीं की। कुलदीप किराने की दुकान चलाता था जबकि  ऋचा एक अच्छी कंपनी में बतौर इंजीनियर काम करती थी। ऋचा और कुलदीप के परिवार का कहना है कि सिविल सर्विस में सफल ना होने की वजह से और ऋचा को अपने ज्यादा कमाते देख कुलदीप डिप्रेशन में चला जा रहा था। परिवार वालों का कहना है कि शायद इसी वजह है कुलदीप ने ऐसा कदम उठाया होगा।

पुलिस के मुताबिक बुधवार (10 जनवरी) शाम करीब साढ़े छह बजे कुलदीप और उसकी पत्नी ऋचा घर पर थे। इसी दौरान दोनों का आपस में कोई झगड़ा हुआ था। विवाद में पति ने पत्नी के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के बाद ऋचा को कैलाश अस्पताल में एडमिट कराया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बता दें कि फरवरी में ऋचा और कुलदीप की शादी को दो साल पूरे होने वाले थे। 

Web Title: 24-year old engineer wife killed by husband in Greater Noida uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे