पटनाः बिहार के नालंदा में दो लोगों की उस वक्त हत्या कर दी गई जब उन्होंने चंदा देने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने सरस्वती पूजा के लिए चंदा मांगा जिसे पीड़ितों ने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद कहासुनी हुई और फिर ये वारदात घटी।
ASI चुनचुन दास के मुताबिक, कुछ लोगों ने सरस्वती पूजा के लिए इन दोनों व्यक्ति से चंदा मांगा। चंदे के लिए 1,000 रुपए मांगे गए थे। बकौल दास, चंदा नहीं देने पर बहस हुई फिर मारपीट हुई और फिर दोनों लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामले में एक गिरफ्तार हुआ है।
इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पीड़ितों के परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।