बॉयफ्रेंड ने युवती को किया आग के हवाले, अस्पताल में लड़ रही जिंदगी और मौत की लड़ाई
By रामदीप मिश्रा | Updated: March 27, 2018 23:00 IST2018-03-27T23:00:11+5:302018-03-27T23:00:11+5:30
हैदराबाद में युवती को उसी के दोस्त ने आग के हवाले किया। इस घटना को पीड़िता के घर में ही अंजाम दिया गया। गंभीर रूप से झुलस चुकी युवती को ओस्मानिया जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बॉयफ्रेंड ने युवती को किया आग के हवाले, अस्पताल में लड़ रही जिंदगी और मौत की लड़ाई
हैदराबाद, 27 मार्चः आंध्रप्रदेश की राजधानी में मंगलवार को एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां एक 17 वर्षीय युवती को उसके दोस्त ने आग के हवाले कर दिया, जिससे युवती बुरी तरह से झुलस गई। इस दौरान युवती का दोस्त भी घायल हो गया। युवती को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
खबरों के अनुसार, युवती को उसी के दोस्त ने आग के हवाले किया। इस घटना को पीड़िता के घर में ही अंजाम दिया गया। गंभीर रूप से झुलस चुकी युवती को ओस्मानिया जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता 70 फीसदी तक झुलसी हुई है।
बताया जा रहा है कि युवती को आग के हवाले करते समय युवक भी आग की चपेट में आ गया, जिससे वह भी झुलस गया। हालांकि वह खतरे से बाहर है, जबिक बुरी तरह झुलसी युवती की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।
17-year-old girl allegedly set ablaze by a male friend at her residence in #Hyderabad. Victim admitted to Osmania General Hospital with 70% burn injuries, accused also injured. Case registered, investigation underway pic.twitter.com/0xR1ra9WJy
— ANI (@ANI) March 27, 2018
इधर, युवती को जिंदा जलाने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना किया। साथ ही आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी।