बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला के मनुआपुल थाना के छावनी चौक के समीप अज्ञात अपराधियों ने गुरूवार को एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को हथियार का भय दिखाकर 15 लाख 81 हजार 900 रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने घटना स्थल पर बताया कि लूट में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गयी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ पंकज रावत के नेतृत्व में छापेमारी शुरू कर दी गयी है।
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद रजक ने बताया कि उनके कर्मचारी अनमोल तिवारी तथा विनय दुबे उक्त राशि लेकर सुप्रिया रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा करने के लिए निकले ही थी तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उक्त राशि से भरा थैला लूट लिया।
उन्होंने बताया वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी चनपटिया की तरफ फरार हो गए।