ठाणेः 15 वर्षीय लड़की से रेप, युवती के सिर पर हथौड़े से वार, आरोपी ने कहा-अगर उसके दोस्त उसे बचाने आये तो मार दूंगा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 12, 2021 21:14 IST2021-09-12T21:13:07+5:302021-09-12T21:14:02+5:30

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर रेलवे स्टेशन से सटे इलाके का मामला है। पीड़िता के परिजनों ने कल्याण रेलवे पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी।

15-year old girl raped hit head hammer accused I will kill her if her friends come to save her Thane  | ठाणेः 15 वर्षीय लड़की से रेप, युवती के सिर पर हथौड़े से वार, आरोपी ने कहा-अगर उसके दोस्त उसे बचाने आये तो मार दूंगा

यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Highlightsगायकवाड़ को उल्हासनगर के श्री राम चौक इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।उल्हासनगर के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।मंगलवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर रेलवे स्टेशन से सटे इलाके में एक शख्स ने 15 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और उस पर हथौड़े से हमला किया।

रेलवे पुलिस एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार रात की है। उन्होंने बताया कि 30 वर्षीय आरोपी श्रीकांत गायकवाड को वारदात के एक दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘लड़की अपने दोस्तों के साथ शिरडी से लौटते हुए उल्हासनगर रेलवे थानाक्षेत्र में उपरिगामी पैदल पार पथ (स्काईवॉक) पर थी जब गायकवाड अचानक उसके पास आया और जबरदस्ती उसका स्कार्फ हटा दिया। इसके बाद आरोपी ने युवती के सिर पर हथौड़े से वार किया।

आरोपी ने युवती को धमकी भी दी कि अगर उसके दोस्त उसे बचाने आये तो वह उन्हें भी हानि पहुंचायेगा।’’ उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी लड़की को रेलवे स्टेशन के पास बनी एक झोपड़ी में ले गया जहां उसने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने बाद में मौके से भागने का प्रयास किया तो उसने उसे दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की।

उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह जब आरोपी वहां मौजूद नहीं था तो लड़की मौके से भाग गयी और अपने घर पहुंची। उन्होंने बताया कि बाद में पीड़िता के परिजनों ने कल्याण रेलवे पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी। उन्होंने बताया कि इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया और शनिवार की रात गायकवाड़ को उल्हासनगर के श्री राम चौक इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की बलात्कार, अपहरण से संबंधित धाराओं एवं अन्य के अलावा यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस उपायुक्त एम. एम. मकानदार (रेल पुलिस) ने बताया कि आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां उसे मंगलवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता को सिर में चोट लगी है और फिलहाल उल्हासनगर के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

Web Title: 15-year old girl raped hit head hammer accused I will kill her if her friends come to save her Thane 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे