लाइव न्यूज़ :

MP: मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ने किया 14 छात्राओं का यौन शोषण, मचा हंगामा  

By बृजेश परमार | Updated: November 21, 2018 19:57 IST

अपने ही गुरु समान प्रोफेसर की दरिंदगी और गंदी नीयत की शिकार हुई आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की इन छात्राओं ने महिला थाने में लिखित शिकायत की। छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक के इंचार्ज प्रोफेसर डॉ. रूपम जैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Open in App

महिलाओं और नाबालिग बच्चियों से यौन उत्पीड़न और अत्याचार के मामले में देश भर में नंबर एक मध्यप्रदेश में यौन उत्पीड़न की घटनाएं थमने या कम होने की नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज का है, जहां पढ़ने वाली दो दर्जन से अधिक पीजी छात्राओं ने कॉलेज के ही प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का सनसनीखेज आरोप लगाया है। 

अपने ही गुरु समान प्रोफेसर की दरिंदगी और गंदी नीयत की शिकार हुई आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की इन छात्राओं ने महिला थाने में लिखित शिकायत की। छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक के इंचार्ज प्रोफेसर डॉ. रूपम जैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर के मुताबिक मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। प्रकरण दर्ज होते ही पुलिस ने छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी डॉ रूपम जैन को गिरफ्तार कर लिया है। 

उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज की 14 पीजी छात्राओं ने पहले इस मामले में कॉलेज के डीन डॉ वीके महाडिक, उनकी पत्नी कल्पना महाडिक सहित एचओडी डॉ. मंजू पुरोहित को शिकायत की। साथ ही महिला आयोग को शिकायत कर चुकी थीं, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई और आरोपी प्रोफेसर की ज्यादती जारी रही तब छात्राओं ने पुलिस को शिकायत की। 

अपनी शिकायत में छात्राओं ने आरोप लगाया है कि ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. रूपम जैन उन्हें गलत तरीके से छूते हैं और जबरदस्ती उनके मोबाइल लेकर पोर्न वीडियो देखने की बात करते हैं। यही नहीं भद्दे और अश्लील कमेंट करते हैं और फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए दबाव बनाते हैं। बात नहीं मानने पर फेल करने की धमकी देते हैं। 

इससे पहले मामला सामने आने के बाद उज्जैन उत्तर से कांग्रेस से बगावत कर चुनाव मैदान में कूदी पार्षद माया त्रिवेदी ने आरडी गार्डी मेडिकल कालेज पहुंचकर पीड़ित छात्राओं से मुलाकात की और उनकी शिकायत सुनी। 

इस दौरान कॉलेज प्रशासन टालने की कोशिश करता रहा लिहाजा उन्होंने कॉलेज के बाहर अपने हाथों को रस्सी में जकड़कर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं की बेबसी को लेकर प्रदर्शन किया और कॉलेज प्रशासन पर आरोपी प्रोफेसर को बचाने का आरोप लगाया। साथ ही महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला।

उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर ने बताया कि 4 छात्राओं ने कार्यालय में आकर शिकायत की थी। उन्होंने ब्लड बैंक के प्रोफेसर पर प्रताडना का आरोप लगाया है। मोबाइल पर मैसेज और अन्य तरीकों से उन्हें प्रताड़ित किया जाने का आरोप है। कुल 14 छात्राओं की शिकायत है। उनका कहना था कि पूर्व में उन्होंने कॉलेज प्रशासन को भी इससे अवगत करवाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनके आवेदन को महिला थाने भेजकर बयान करवाए गए। मामला दर्ज किया गया है।

उज्जैन उत्तर से निर्दलीय प्रत्याशी माया राजेश त्रिवेदी ने कहा, जानकारी लगी की पैथालॉजी की 14 छात्राओं को प्रताड़ित कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है, उनसे बात हुई। इंचार्ज महाडिक जी से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि हमें लिखित शिकायत तो छात्राएं दें जबकि छात्राएं लिखित में शिकायत कर चुकी हैं। मैनेजमैंट का काफी खराब व्यवहार है। मैनेजमेंट मामले को दबाने में और आरोपी को बचाने में लगा है इसलिए मैंने प्रदर्शन किया।

टॅग्स :रेपमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

क्राइम अलर्टकांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकूट्टथिल ने की हैवानियत, गर्भावस्था के समय कई बार रेप, रिश्ता सार्वजनिक किया तो वीडियो करेंगे वायरल, कार में गर्भपात की गोलियां दीं

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार