Minor Rape: 13 साल की नाबालिग के साथ 80 लोगों ने किया रेप, 8 महीने बाद पीड़िता लौटी घर, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Updated: April 21, 2022 07:24 IST2022-04-20T17:16:36+5:302022-04-21T07:24:15+5:30

पिछले 8 महीने में एक नाबालिग के साथ करीब 80 लोगों ने रेप किया है। पुलिस ने मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

13 years old minor raped by 80 men in 8 month in andhra pradesh and telangana police arrrest all accused crime news in hindi | Minor Rape: 13 साल की नाबालिग के साथ 80 लोगों ने किया रेप, 8 महीने बाद पीड़िता लौटी घर, जानें पूरा मामला

Minor Rape: 13 साल की नाबालिग के साथ 80 लोगों ने किया रेप, 8 महीने बाद पीड़िता लौटी घर, जानें पूरा मामला

Highlightsएक नाबालिग के साथ पिछले 8 महीने में करीब 80 लोगों ने रेप किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरपियों में 35 से ज्यादा दलाल है।

अमरावती:आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक 13 साल की लड़की के साथ 80 बार रेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग की खरीद कर उसे राज्य के अलग-अलग जगहों पर भेजा गया है जहां उसके साथ करीब 80 बार जबरदस्ती की गई है। मामला तब सामने आया जब अगस्त 2021 में लड़की के पिता ने अपनी बेटी के बारे में पुलिस से शिकायत की थी। इसकी बात पुलिस नाबालिग की तलाश में जब जुटी तब चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। अभी तक इस मामले में पुलिस ने सभी 80 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, कोरोना के दौरान अस्पताल में नाबालिग की मां के साथ सवर्णा कुमारी एक महिला की दोस्ती हुई थी। इसके कारण लड़की के भी रिश्ते उस महिला के साथ बन गए थे। कोरोना के वजह से जब नाबालिग की मां की मौत हो गई तो सवर्णा कुमारी ने बिना उसके पितो को बताए नाबालिग को अस्पताल से लेकर चली गई थी। तब से उसका पिता उसकी तलाश कर रह था। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले महिला ने नाबालिग को गोद लिया था और यह बताते हुए वह उसे वहां से लेकर गई थी। बहुत दिन हो जाने के बाद जब उसकी बेटी का कोई पता नहीं चला तो नाबालिग के पिता ने अगस्त 2021 में पुलिस से शिकायत की थी जिसके बाद उसकी तलाशी शुरू हो गई थी। 

80 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने अपनी जांच में महिला को मुख्य दोषी पाया और नाबालिग के साथ उसकी भी तलाशी शुरू कर दी। मामले में पुलिस ने जब जांच कर कुछ गिरफ्तारी की तो नाबालिग का पता चला जिसे पुलिस ने 19 अप्रैल को आरोपियों के पास से छुड़ाया है। लंबी पूछताछ और जांच के बाद मामले में गुंटूर पश्चिम क्षेत्र पुलिस ने करीब 80 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक बीटेक का छात्र भी शामिल है। इस मामले का एक आरोपी फिलहाल लंदन में है और पुलिस उसके बारे में भी जानकारी ले रही है। 

35 से ज्यादा है दलाल

गिरफ्तरी के बाद आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पिछले आठ महीने में नाबालिग को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई वेश्यालय पर भेजा गया था जहां उसके साथ बुरा काम किया गया है। पुलिस ने जांच में सवर्णा कुमारी को मुख्य आरोपी पाया जो नाबालिग को जिस्म के धंधे में डाली थी। पुलिस को यह भी पता चला कि गिरफ्तार किए गए 80 लोगों में 35 से ज्यादा दलाल और बाकी ग्राहक है। इस आपराध में शामिल लोगों के पास से पुलिस को 53 फोन, 3 ऑटो और बाइक बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है इन आरोपियों को विजयवाड़ा, हैदराबाद, काकीनाडा और नेल्लोर से गिरफ्तार किया गया है। 

Web Title: 13 years old minor raped by 80 men in 8 month in andhra pradesh and telangana police arrrest all accused crime news in hindi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे