UP Crime: घर के बार आहट हुई तो सोते मां-बाप को किशोरी ने नहीं जगाया, दरवाजा खोला तो दरिंदों ने अगवा कर किया गैंगरेप

By भाषा | Updated: March 19, 2020 12:28 IST2020-03-19T12:28:34+5:302020-03-19T12:28:34+5:30

पुलिस ने बताया कि अपहरण करने की धारा-366, सामूहिक बलात्कार की धारा-376डी, जान से मारने की धमकी की धारा-506 आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्जकर एक आरोपी युवक छोटे को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार दूसरे आरोपी देवीदीन की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

12 year old girl gangraped in banda UP | UP Crime: घर के बार आहट हुई तो सोते मां-बाप को किशोरी ने नहीं जगाया, दरवाजा खोला तो दरिंदों ने अगवा कर किया गैंगरेप

उत्तर प्रदेश के बांदा में 12 साल की किशोर से दरिंदनों ने तमंचे के बल पर किया गैंगरेप

Highlightsउत्तर प्रदेश के बांदा में 12 साल की किशोर से दरिंदनों ने तमंचे के बल पर किया गैंगरेपमामले में शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

बांदा (उप्र)। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई कस्बे में बारह साल की एक दलित बच्ची का अपहरण कर उसके साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किये जाने की घटना बुधवार को सामने आई। इस सिलसिले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कबरई के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) उमेश प्रताप सिंह ने बुधवार को दर्ज करवाई गई प्राथमिकी के आधार पर बृहस्पतिवार को बताया "यह घटना मंगलवार की रात की है।

जिले के खन्ना थाना क्षेत्र का एक दलित परिवार कबरई कस्बे में किराए के कमरे में रहकर मजदूरी करता है। मंगलवार की रात दो युवकों ने उसके दरवाजे की कुंडी खटखटायी। उसकी बारह साल की बच्ची ने दूसरे किरायेदार समझकर कुंडी खोल दी, उस समय बच्ची के मां-बाप सो रहे थे।" उन्होंने बताया "दरवाजे की कुंडी खुलते ही दोनों युवकों ने लड़की को तमंचा दिखाकर कब्जे में लिया और एक खंडहरनुमा मकान में ले जाकर उससे बलात्कार किया।"

सिंह ने बताया "लड़की की चीख सुन कर कुछ पड़ोसी घटनास्थल पहुंचे और एक आरोपी छोटे (23) को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। दूसरा आरोपी देवीदीन (22) मौका पाकर भाग गया।" एसएचओ ने बताया कि "इस संबंध में पीड़िता के पिता की तहरीर पर बुधवार को अपहरण करने की धारा-366, सामूहिक बलात्कार की धारा-376डी, जान से मारने की धमकी की धारा-506 आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्जकर एक आरोपी युवक छोटे को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार दूसरे आरोपी देवीदीन की तलाश में छापेमारी की जा रही है।"

उन्होंने बताया कि पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण करवाया गया है, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं मिली है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Web Title: 12 year old girl gangraped in banda UP

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे